लाडली बहना को नहीं मिला न्याय मुख्यमंत्री के आगमन के दिन आत्मदाह की चेतावनी।

लाडली बहना को नहीं मिला न्याय मुख्यमंत्री के आगमन के दिन आत्मदाह की चेतावनी

*अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुपपुर को सौंपा सूचना पत्र*


अनूपपुर

जिले के जिम्मेदार अधिकारियो ने सीएम हेल्पलाइन को मजाक बनाकर रख दिया है, किसी भी शिकायत को निराकरण करने की जगह जबरदस्ती शिकायतकर्ता को डरा धमकाकर शिकायत करने का दबाव बनाया जाता है, इसी का एक नमूना फिर जिले में देखने को मिला जहा एक महिला के द्वारा की गई शिकायत के मामले में सीएम हेल्पलाइन को ठेंगा दिखाते हुए अपनी मनमानी करते रहे।

जिला मुख्यालय अंतर्गत सामतपुर वार्ड नंबर 01 निवासी स्वरूपा सिंह राठौर पति ललन सिंह राठौर ने जिले के अधिकारियों और हल्का पटवारी के भ्रष्टाचार के खिलाफ दिनांक 09 अगस्त 2023 को शिवमारुति मंदिर समतपुर तालाब के सामने समय 1.40 मिनट पर आत्मदाह की बात कही है।

महिला ने बताया कि उसका भूमि संबंधी विवाद न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी अनूपपुर व न्यायालय जबलपुर में विचाराधीन है, जिन आदेशो के विरुद्ध यह अपील विचाराधीन हैं। आलोच्य आदेश के संदर्भ में अपील होने के बावजूद हल्का पटवारी अनुपपुर ने सामतपुर की आराजी खसरा नं 315 सहित अन्य भूमियों पर रामचरण राठौर,संतोष राठौर का नाम खाते में दर्ज कर दिया गया।जबकि इस आदेश के संबंध में तत्कालीन तहसीलदार आदित्य द्विवेदी ने अपील होने की दशा में कार्यवाही प्रस्तुत किए जाने बावत हल्का पटवारी अनुपपुर को निर्देशित किया था।हल्का पटवारी के उक्त अपराध के विरुद्ध प्रार्थिया ने कलेक्टर अनुपपुर एवं मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन को सीएम हेल्पलाइन पर दिनांक 19 जुलाई 2023 शिकायत की है,जिसका शिकायत क्रमांक 23278021है। उक्त शिकायत को हल्का पटवारी द्वारा गुपचुप तरीके से बिना शिकायतकर्ता की जानकारी के यह कहकर बंद करा दिया गया,कि उसे तहसीलदार से आदेश मिला है।इन सब कारणों से प्रार्थीया ने क्षुब्ध तथा दुखी होकर मुख्यमंत्री के आगमन के समय शिवमारूति मंदिर सामतपुर तालाब के सामने आत्मदाह करने का निर्णय लिया है,जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget