बालिका के आंख से आंसू के साथ निकल रहे है पत्थर, परिजन हैरान पहुँचे जिला अस्पताल
अनूपपुर
अनूपपुर जिले में एक अजीबो गरीब मामला आ रहा हैं। 15 वर्षीय बच्ची की आंख से आंसू के साथ पत्थर निकल रहे है। बच्ची की आंख से पत्थर निकालने की घटना के बाद बाद परिजन भी हैरान रह गए। बच्ची को जिला अस्पताल लाया गया। यहां नेत्र विभाग के स्पेशलिस्ट बच्ची का इलाज कर रहे हैं। हालांकि नेत्र विशेषज्ञ का कहना है कि इन पत्थर और आंख का कोई संबंध नहीं है। दरअसल, सरस्वती पिता उत्तम सिंह अनूपपुर जिले के निमहा गांव की रहने वाली हैं। परिजनों ने बकाया कि सरस्वती की आंख में पहले आई फ्लू की हुई। इसके बाद उसके आंख से पत्थर निकालने लगे। इसके बाद परिजन हैरान हो गए। परिजनों को पहले जादू टोना की शंका हुई, तो वे बच्ची को जिला अस्पताल नहीं लाए। इसकी जानकारी अनूपपुर बीएमओ के मिली। बीएमओ धनीराम ने अपनी गाड़ी भेज कर बच्ची को जिला लाया। यहां नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर जनक सारीवान बच्ची की जांच कर रहे हैं। की प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टर जनक सारीवान ने बताया कि जो आंख से निकले पत्थर परिवार वाले दिखा रहे हैं। वह आंख से किसी भी तरह से संबंध नहीं रखता है। फिर भी हम बच्ची की खून और अन्य तरह की जांच कर रहे हैं। जांच करने के बाद ही कुछ कह पाएंगे। डॉक्टर ने कहा कि सरस्वती की आंख एलर्जी की वजह से लाल हो गई है। कभी-कभी कुछ केस में आंख से निकलने वाला कीचड़ पत्थर जैसा हो जाता है, लेकिन अभी हम इसकी जांच कर रहे हैं।