कान्हा होटल के शराब दुकान से नबालिग बच्चों को बेची शराब, ठेकेदार को जारी हुआ नोटिस

कान्हा होटल के शराब दुकान से नबालिग बच्चों को बेची शराब, ठेकेदार को जारी हुआ नोटिस


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के एक शराब दुकान का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं। इस वायरल वीडियो में वार्ड़ नं. 13 अमरकंटक तिराहे के पास दिनेश खेमका के कान्हा इंटरनेशनल होटल पर स्थित कंपोजिट शराब दुकान में नाबालिक बच्चों को शराब परोसा जा रहा है। जबकि नियमानुसार नाबालिक बच्चों को शराब बेचने पर पाबंदी है। उसके बाद भी इस नियम का खुलेआम उल्लंघन कर नाबालिग बच्चों को शराब बेचा जा रहा है। वायरल वीडियो अमरकंटक में स्थित कंपोजिट शराब की दुकान की बताई जा रही हैं। जिसमें 2 बच्चे जो नाबालिक हैं। वह दुकान के पास पहुंचते हैं और दुकानदार से शराब लेकर अपनी जेब में रखते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक नाबालिग बच्चे के हाथ में शराब की बोतल है। वही एक नाबालिग बच्चे के हाथ में पानी की बोतल है। इसके साथ ही एक महिला भी उनके साथ वायरल वीडियो में नजर आ रही हैं। जहां एक और शासन नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर बड़े पैमाने पर कार्यवाही कर रही हैं। इसके साथ ही जागरूकता के कई कार्यक्रम चला रही हैं। वहीं दूसरी ओर यह वायरल वीडियो शासन के नशे के विरुद्ध चला रहे हैं अभियान के दावों की पोल खोल रही हैं। जबकि जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही के नाम पर केवल नोटिस देकर खानापूर्ति करके मामला रफा दफा कर देते है। इसके पहले भी इस शराब दुकान के कई मामलो पर पर्दा डाल दिया गया हैं। कुछ महीनों पहले रात को शराब दुकान बंद होने के बाद आधी रात को खिड़की से शराब की बिक्री करने वाला मामला आया था मगर किसी भी मामले में आज तक कुछ नही हुआ। सूत्र बताते है जब से अहाता बन्द हो गया हैं शराब पीने वालों को काफी दिक्कत हो गयी हैं। शराब पीने वाले शराब दुकान से शराब खरीद कर कान्हा होटल में एक घंटे के लिए 100 रुपये में कमरा लेकर शराब पीने का अड्डा बना लिए है। और आबकारी पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरकर बैठी हैं।

*इस मामले को लेकर जब जिला आबकारी अधिकारी सावित्री भगत से बात करना चाहे तो उन्होंने कॉल रिसीव नही किया।*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget