मकानों को पहुँचाया नुकसान, बाउंडरी को तोड़ते मोजर बेयर प्लांट के अंदर पहुंचा हाथियों का समूह

मकानों को पहुँचाया नुकसान, बाउंडरी को तोड़ते मोजर बेयर प्लांट के अंदर पहुंचा हाथियों का समूह


अनूपपुर

बेलिया गांव के पास तिपान नदी को पार करा कर वन विभाग की सूचना पर रेलवे विभाग द्वारा रात अनूपपुर-बिलासपुर रेलखंड के मध्य छुल्हा बेलिया फाटक एवं जैतहरी के मध्य मालगाड़ी एवं यात्री गाड़ियों का आधा घंटा ब्रेक करने पर हाथियों का समूह मनोज सिंह के बेलिया स्थित खेत के किनारे से रेलवे लाइन पार करते हुए कुछ देर चलने बाद अनूपपुर जैतहरी मुख्य मार्ग को पार कर बेलिया से अमंगवा गांव के विभिन्न मोहल्लों में रात्रि भर चलते-चरते मकानों को तोड़ते,फसलों को खाते  गुवारी गांव के किनारे होकर मंगलवार की सुबह जैतहरी में स्थित मोजर बेयर प्लांट में गेट नंबर 5 मठ तालाब के पास सीमेंट कंक्रीट प्लेट से बनी बाउंड्री को एक बार फिर तोड़ते हुए प्लांट के अंदर स्थित मिश्रित प्लांटेशन में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं हाथियों के दूसरी बार मोजर बेयर प्लांट के अंदर प्रवेश कर रुकने से प्लांट के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में दहशत की स्थिति बनी हुई है ग्रामीण, जनप्रतिनिधियों, वन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के नेतृत्व में हाथियों के समूह को भगाते रहे इस दौरान अनूपपुर जैतहरी मार्ग को देर रात तक एक घंटे के लगभग बंद कराया गया हाथियों की समूह का सबसे बड़ा कबरा कांन वाला सदस्य ने ग्रामीणों के भगाए जाने पर खुद एवं समूह की सुरक्षा को देखते हुए बीच-बीच में दौड़ाने का प्रयास किया। हाथियों के द्वारा कई घरों का भी नुकसान कर घर के अंदर रखे अनाजों को अपना आहार बनाया है पीड़ित है जिले के जनप्रतिनिधियों एवं कलेक्टर के निर्देश पर अनूपपुर एवं जैतहरी तहसील के कुछ किसानों के तैयार क्षतिपूर्ति प्रकरणों में भुगतान की कार्यवाही की गई है तथा अन्य प्रकरणो के भुगतान की कार्यवाही की जा रही है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget