ठेकेदार व इंजीनियर की मिलीभगत नहर निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार, ग्रामीणों ने कलेक्टर की शिकायत

ठेकेदार व इंजीनियर की मिलीभगत नहर निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार, ग्रामीणों ने कलेक्टर की शिकायत


अनूपपुर/पुष्पराजगढ़

अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत बहपुर जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के महिला सरपंच व दर्जनों ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर पहुँचकर कलेक्टर के नाम ग्राम में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत सौपा। ग्राम बहपुर पंचायत के अंतर्गत नोनघटी जलाशय के तहत नहर निर्माण कार्य में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार कर शासन की राशि का दुरुपयोग करने व गांव के श्रमिको के स्थान पर 30-35 किलो मीटर दूर के लोगो के नाम से फर्जी मास्टर रोल निकालकर अनुचित भुगतान करने की शिकायत की गई हैं।

ज्ञापन में लेख हैं कि शासन की योजना अनुसार नोनघटी जलाशय के तहत नहर निर्माण कार्य ग्राम बहपुर तहसील पुष्पराजगढ़ से प्रारंभ किया गया है, जिसमें कमलेश तिवारी ठेकेदार है तथा सुरेश शर्मा इंजीनियर है तथा अनिल पिता रामकृपाल महरा, राजकुमार पिता रघुनन्दन महरा, राजकरण पिता नत्थू महरा, अनिरुद्ध पिता सिरदार महरा मेट के रूप में कार्य कर रहे है। ठेकेदार कमलेश तिवारी के द्वारा उक्त नहर के निर्माण कार्य में लगने वाले मटेरियल गुणवत्ताविहीन उपयोग किया जा रहा है, जिसकी सूचना ग्राम बहपुर के लोगो द्वारा इंजीनियर सुरेश शर्मा दी गई तो उन्होने कहा आप अपना काम करे और हमे अपना काम करने दे अनिल पिता रामकृपाल महरा, राजकुमार पिता रघुनन्दन महरा, राजकरण पिता नत्थू महरा, अनिरुद्ध पिता सिरदार महरा सभी निवासी ग्राम बहपुर को मेट का कार्य देकर उन्हें अपने पक्ष में मिला लिये है। उक्त नहर निर्माण कार्य में फर्जी व कूटरचित तरीके से मस्टर रोल तैयार कर 30- 35 किलो मीटर दूर के लोगों का मस्टर रोल में नाम अंकित कर शासन की राशि का अनुचित रूप से दुरूपयोग करते हुए गबन कर रहे है, और गांव के कुछ लोग जो उक्त निर्माण कार्य में काम नही करते है, उनके खाते में भी पैसा भेजकर राशि आहरित कर रहे हैं। मस्टर रोल की प्रति ज्ञापन के साथ संलग्न है।

उक्त सभी मेट ग्राम करौंदाटोला, भामकुण्डी, कुम्हरवार, पड़रिया एवं अन्य गांव के लोगो के नाम से फर्जी मास्टररोल तैयार कर उक्त विषयांतर्गत लोगो के खाते में पैसा का गबन कर लिया गया और ठेकेदार व इंजीनियर से मिलकर मजदूरी का भुगतान भी करवा लिया गया। नहर निर्माण कार्य में मजदूरी करने के नाम पर जो व्यक्ति आज दिनांक तक पंचायत में किसी प्रकार के कोई भी कार्य नहीं किये हैं उनको भुगतान कर शासन की राशि का गबन किये है, गुणवत्ताविहीन मटेरियल व निर्माण कार्य को करने से गांव बहपुर के सरपंच व अन्य ग्रामीणजन ने विरोध किया, तो ठेकेदार ने कहा कि इंजीनियर व गांव के लोग हमारे साथ है, हमारी पहुँच उपर तक है, तुम्हें जो करना है कर लो, हम अपने हिसाब से मजदूर रखेंगे, उनका भुगतान करेंगे, कहते हुए सरपंच ग्राम पंचायत बहपुर एवं ग्रामीणजन के साथ अभद्रतापूर्ण गाली गलौज करते हुए खुले आम धमकी दी जा रही थी, जिससे ग्रामीणजन अत्यधिक भयभीत है।

ग्रामीणों ने मांग की हैं कि उक्त जलाशय व नहर निर्माण कार्य का वरिष्ठ अधिकारी से जॉच कराया जाकर भ्रष्टाचार में संलग्न व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही कर दण्डित किया जाए।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget