एनएसयूआई ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय का घेराव कर किया धरना प्रदर्शन

एनएसयूआई ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय का घेराव कर किया धरना प्रदर्शन

*50 प्रतिशत कमीशन की सरकार वाली तख्ती हाथों में लेकर किया विरोध प्रदर्शन*


अनूपपुर

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद के नेतृत्व में जिला मुख्यालय अनूपपुर में पीडब्ल्यूडी कार्यालय का घेराव किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष रफी अहमद के नेतृत्व में जिले के इंदिरा तिराहे में वर्तमान की मध्यप्रदेश भाजपा सरकार के खिलाफ एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ विरोध करते हुए 50 प्रतिशत कमीशन की सरकार लिखी हुई तख्ती हाथों में लेकर जमकर नारेबाजी की गई और फिर इसके बाद पैदल मार्च निकालकर पीडब्ल्यूडी कार्यालय का घेराव किया गया तथा पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने ही बैठकर धरना भी दिया गया साथ ही भाजपा सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। पीडब्ल्यूडी कार्यालय घेराव के दौरान वहां पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था जिसकी वजह से छात्र संगठन के नेताओं को अंदर प्रवेश करने से रोका गया, तब छात्र नेताओं ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय के बाहर ही बैठकर धरना दिया और मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। इस दौरान जिलाध्यक्ष रफी अहमद ने बताया कि 50 प्रतिशत कमीशन लेकर मध्यप्रदेश में ठेकेदार के बिल क्लियर किए जा रहे है, मध्य प्रदेश में 50 परसेंट की सरकार चल रही है, इसी विषय को लेकर हमने एक कैंपेन भी चलाया था, हमारी नेता प्रियंका गांधी जी ने इस मामले को ट्विटर के माध्यम से उठाया है, और वही कमलनाथ जी अरुण यादव जी ने भी 50 प्रतिशत की इस सरकार को घेरा तो हमारे सम्मानित नेताओं पर मुकदमा दर्ज हुआ। जिसके विरोध में आज हम अपने जिले में पीडब्ल्यूडी कार्यालय के बाहर इस 50 प्रतिशत भ्रष्टाचार की सरकार वाली तख्तियां हाथों में लेकर पीडब्ल्यूडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर विरोध कर रहें हैं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रफी अहमद के साथ भारी संख्या में एनएसयूआई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget