पंचायत में गुणवत्ता विहीन हो रहा नाली निर्माण कार्य, सचिव, सरपंच को मिला अभयदान, जिम्मेदार मौन

पंचायत में गुणवत्ता विहीन हो रहा नाली निर्माण कार्य, सचिव, सरपंच को मिला अभयदान, जिम्मेदार मौन


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत अनूपपुर ग्राम पंचायत धुरवासिन में सरपंच सचिव के सह पर पूर्व सरपंच ललन सिंह पोर्ते व वेवा श्रीमती सदनवती सिंह पोर्ते घर से नाली की निर्माण पूर्व जनपद सदस्य के घर बगल में पक्की नाली गुणवत्ता विहिन निर्माण कार्य किया जा रहा है पक्की नाली निर्माण कार्य में जनपद पंचायत अनूपपुर के सह से निर्माण पंचायत एजेंसी के द्वारा 8 एम एम के राड से पूरी नाली में लगाकर  गुणवक्ता विहिन खुलेआम कार्य बहुत तेजी से कराया जा रहा है जो जांच का विषय है जिले में सभी अधिकारियो 15 अगस्त के तैयारी में लगे देखकर 15 अगस्त के पहले ही ढलाई कर दिया गया है पूर्व में भी ग्राम पंचायत धुरवासिन सरपंच सचिव की गई भ्रष्टाचार की शिकायत पंचों और ग्रामीणों के द्वारा जनपद पंचायत से लेकर जिला पंचायत सीईओ तक शिकायत किया गया था पर जांच  के नाम पर  खानापूर्ति कर मामला को शांत कर दिया गया। शिकायत के अनुसार जिले में बैठे जिम्मेदार अधिकारियो के द्वारा संज्ञान में लेकर कोई जांच नही किया गया जिससे कारण ग्राम पंचायत में खुलकर भ्रष्टाचार किया जा रहा हैं। सरपंच, सचिव की जुगल जोड़ी जमकर गोलमाल किया जा रहा हैं। कब तक इनको अभयदान मिलता रहेगा समझ से परे हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget