कबाड़ से भरे ट्रक ने दो को मारी टक्कर एक कि मौत, एक गम्भीर अस्पताल में भर्ती
अनूपपुर
अनूपपुर जिला मुख्यालय से अमरकंटक सड़क मार्ग से तेज गति से जा रहा कबाड़ से लदा ट्रक एमपी 18 जी ए 3975 ने अनूपपुर जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर बैरबाँध स्कूल के पास दो राहगीरो को जोरदार टक्कर मार दी जिससे कृष्ण कुमार कोल पिता भीमसेन कोल निवासी ग्राम सकरिया थाना अनूपपुर की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया राहगीरो को टक्कर मारने के बाद ट्रक भी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया जिसमें ट्रक चालक भी घायल हो गया है रात्रि में स्थानीय लोगो की सूचना पर डायल 100 मौके पर पहुची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया।कबाड़ को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाते समय कबाड़ से लदे वाहन ने राहगीर को टक्कर मार दी और दुर्घटना ग्रस्त हो गया। दुर्घटनाग्रस्त कबाड़ से लदे ट्रक में से कबाड़ियों द्वारा कबाड़ दूसरे ट्रक में भरकर ले जाया गया है। कबाड़ किसका था। वैध था या अवैध अन्य जगह तिरपाल ढककर कहा ले जाया गया इसकी जानकारी अभी तक नही मिल पाई हैं।