सावन में रुद्राभिषेक का विशेष महत्व कई जन्मों का पुण्य प्राप्त होता है- आचार्य महामण्लेश्वर
अनूपपुर/अमरकंटक
महाकाल भगवान भोलेनाथ जिनको सिर्फ एक लोटा जल चढ़ाने से ही विशेष फल मिलता है उन्हें भोलेनाथ की नगरी अमरकंटक में श्रावण मास में रुद्राभिषेक का विशेष फल अग्नि अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर ब्रह्म ऋषि आचार्य महामंडलेश्वर रामकृष्णानंद जी महाराज ने बताया की कालों के काल महाकाल की नगरी है अमरकंटक जहां पर स्वयं भगवान शिव को विष पीने के बाद शांति मिली थी उनकी श्रावण मास चल रहा है अमरकंटक में हर जगह आपको भगवान शिव की विशेष और विशेष मंदिर मिल जाएंगे जिसमें से मारकंडेश्वर महादेव एक अद्भुत शिवलिंग है जिनका सावन में विशेष कर सोमवार के दिन रुद्राभिषेक करने से समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति होती है एवं जीवन के जो भी अनजाने में यह जानबूझकर कोई पाप कम होता है उससे मुक्ति मिलती है भगवान परशुराम जी के द्वारा स्थापित यह शिवलिंग है।