देशभक्ति में डूबे नजर आए नगरवासी, एक शाम देश के नाम स्कूली बच्चों मातृशक्तियोंं ने मन मोहा
अनूपपुर
प्रदेश युवा सेना की ओर से स्वतंत्रता दिवस के म।अवसर पर एक शाम देश के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया । भालूमाड़ा क्लब पर आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शहडोल के माटी के लाल मेजर धनीराम मोंगले और मेजर अनिल कुमार मिश्रा जी ने शिरकत की जिनका स्वागत नगर के युवाओं ने पटाखों और फूलमालाओं के साथ उत्साह पूर्वक किया । प्रदेश युवा सेवा की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम मंगलवार शाम को शुरु हुआ, जो देर रात तक चला। कार्यक्रम में विद्यालय के बालक बालिकाओं के साथ नगर की मातृशक्तियों सहित अखिल भारतीय मानव अधिकार संगठन महिला इकाई की महिलाओं ने भी देशभक्ति गीतों पर ग्रुप डांस प्रस्तुत किए, जिन पर नगरवासी देशभक्ति गीतों पर झूमते नजर आए। कार्यक्रम में आए प्रसिद्ध गायक बृजकिशोर गुप्ता की टीम ने भी देशभक्ति गीतों की मधुर राग से श्रोतागण आत्म विभोर हो उठे इस दौरान यहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में भाग लिए बच्चो को पुरस्कार वितरण कर उनका उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देश के जवानों को रमेश सिंह जी और महामंडलेश्वर अभयानंद सरस्वती जी ने तिरंगा,शॉल,श्रीफल भेट कर दोनो अतिथियों आभार व्यक्त किया उसके बाद आयोजन के लिए प्रदेश युवा सेवा और सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए दोनो अतिथियों ने कहा कि इस तरह का लगातार पांचवीं बार सफल आयोजन होना बहुत ही सराहनीय पहल है उसके बाद दोनो जवानों ने अपने जीवन काल में देश की सेवा करने का अनुभव कार्यक्रम में आए लोगो से साझा किया,उसके भालूमाड़ा थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक विनोद द्विवेदी और पटेल जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया जहां कार्यक्रम के दौरान प्रदेश युवा सेना के प्रमुख संजय कृष्णा त्रिपाठी,पंकज पाण्डेय,बिलाल हुसैन,अमित टोनू सिंह ,चंदन सिंह ,आशीष मिश्रा ,सैम खान , मानवेंद्र मिश्रा,लक्ष्मण सिंह ,रोहित सिंह,बृजभान सिंह ,अरविंद मिश्रा,कामता पटेल,रवि शंकर पटेल ,नूर ,अनस,आरिफ भाई,राजेश केवट,गोपी नाथ,सैफ खान,अलकाम,रवि करण,मुनि, मोनू,हर्ष पटेल ,और प्रदेश युवा सेवा के कार्यकर्ताओ सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।