हाथियों का समूह फसल व घरों को किया नुकसान, जान बचाकर भागे परिवार के लोग

 हाथियों का समूह फसल व घरों को किया नुकसान, जान बचाकर भागे परिवार के लोग


अनूपपुर/कोतमा

अनूपपुर जिले के कई क्षेत्रों में महीनो यात्रा करने के बाद अब अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में जैतहरी नगर पंचायत मोजर बेयर के रास्ते ग्राम पंचायत पडौर मैं दरमियानी रात 11 अगस्त 2023 को पांच हाथियों का समूह ग्राम पंचायत पडौर  पहुंचा। हाथियों का दल जिस रास्ते से निकलता है वहां का पूरा खेत नष्ट कर देते है जबकि इन दिनों धान की रोपाई का काम तेजी से चल रहा है और यहां के किसानों का मुख्य एक फसलीय  कृषि पर आधारित धान की खेती से जीवन यापन होता है। जिसके चलते हाथियों के निकलने से गांव के सभी किसान प्रभावित होते हैं।

*पहलवान सिंह का घर को किए चकनाचूर*

ग्राम पंचायत पडौर के  गरीब किसान पहलवान सिंह पिता श्यामलाल के घर में रात को हाथियों का समूह घुस कर जमकर उत्पात मचाया तथा उनके घर में रखी पूरी धान को चट कर गए और जीवन यापन के सामान को क्षतिग्रस्त किये जिसके चलते पहलवान सिंह और उनका परिवार जान बचाकर गांव की ओर भागे एवं गांव वालों के आने की आहट सुनकर हाथियों ने पहलवान सिंह के घर से आगे की ओर प्रस्थान किया जिसके चलते वहां पर खेतों में लगे धान को भी नुकसान पहुंचा। इस घटना से पूरे ग्रामवासी भयभीत हैं तथा पहलवान सिंह का परिवार दहशत में हैं और प्रशासन की ओर टकटकी निगाहों से सहायता के लिए देख रहा है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget