ग्राम पंचायत मे बन रहे अमृत सरोवर एवं आंगनबाड़ी भवन चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट

ग्राम पंचायत मे बन रहे अमृत सरोवर एवं आंगनबाड़ी भवन चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के अनूपपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत फुलकोना इन दिनों बना भ्रष्टाचार का गढ़, सचिव सरपंच एवं उपयंत्री ठेकेदार की मिलीभगत से वर्क कोड जारी हुए बिना ही बना रहे हैं आंगनबाड़ी भवन, आंगनवाड़ी भवन में कार्यरत मजदूरों का मजदूरी अमृत सरोवर के नाम मे फर्जी मास्टर रोल भर, कर रहे हैं भुगतान। सरकार विकास की गंगा पंचायतों में बहा रही एवं किए गए विकास कार्यों पर विकास यात्रा भी मध्य प्रदेश सरकार निकाल रखा है पर सचिव पुष्पेंद्र पांडे वा सरपंच ग्राम पंचायत फुलकोना को विकास से रखा कोसों दूर जहां सरकार की महत्वकांक्षी योजना उतार रही है पर सचिव  सरपंच एवं ठेकेदार विकास कार्य योजना में पंचायत फुलकोना पर  कालिक पोतने का काम कर रहे हैं। 

*आंगनबाड़ी भवन के नाम पर कर रहे हैं खिलवाड़*

सचिव पुष्पेंद्र पांडे एवं ठेकेदार, सरपंच की जोड़ी ने गुणवत्ता विहीन कार्य कर नन्हे बच्चों की भविष्य पर कर रहे हैं खिलवाड़, 3 से 5 साल तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों के भविष्य उज्जवल  हो इस उद्देश्य से आंगनवाड़ी भवन सरकार के द्वारा बनाए जा रहे हैं जहां छोटे छोटे बच्चे कुपोषित ना हो सके आंगनबाड़ी के माध्यम से उन बच्चों संतुष्टि आहार मिले एवं देखरेख अच्छे से किया जा सके पर सचिव पुष्पेंद्र पांडे ठेकेदार एवं सरपंच की जोड़ी ने वर्क कोड जारी हुए बिना ही आंगनवाड़ी भवन जहां  प्राक्कलन के विपरीत घटिया निर्माण करा रहे हैं  किसी भी भवन का मजबूती उसकी नीव से होती है जहां 4 फिट गड्ढा से लेकर पिलर और बिम प्रमुख होता है पर ग्राम पंचायत फुलकोना मे उसके विपरीत कार्य भ्रष्टाचारी उपयंत्री पुष्पेंद्र पांडे सरपंच और ठेकेदार आंगनबाड़ी भवन के नाम पर नन्हे बच्चों के पेट पर लात मारने का काम कर रहे हैं।

अभी हाल में ही सरपंच सचिव कच्ची रोड मे मिट्टी डलाकर लाखों रुपए  सरकारी पैसों का आपस में बंदरबांट किये हैंकार्य कर रहे मजदूरों ने यहां तक भी बताया जो कभी किसी भी तरह से काम करने नहीं आया ना कभी विकास कार्य के कामों पर फौड़ा चलाया उनके नाम से फर्जी हाजिरी भर मास्टर रोल डिमांड करके पैसा निकाल कर आपस में बंदरबांट करने का काम सरपंच सचिव ठेकेदार कर रहे हैं, गरीब मजदूरों के पेट में छूरी मारने का काम  सचिव पुष्पेंद्र पांडे और सरपंच के दबाव में आकर रोजगार सहायक 64 वर्ष की महिला सरपंच स्वरूप सिंह की चाची जिनको वृद्धा पेंशन मिल रहा है वही गर्भवती महिला हिना चौधरी के नाम से सचिव और सरपंच  निडर होकर धड़ल्ले से फर्जी हाजिरी लगवा करके पैसे को बंदरबांट कर रहे हैं जो जांच का विषय है।

*गुणवत्ता विहीन अमृत सरोवर का कार्य*

प्राक्कलन के विपरीत बने हुए पुराने तालाब पर पैसे बचाने के एवज में भ्रष्टाचारी सचिव सरपंच ठेकेदार ने सरकार के द्वारा निकाला गया अमृत सरोवर तालाब  जिस पर गुणवत्ता विहीन कार्य निर्माण कराया जा रहा है जिसमें  मशीनी उपकरण जेसीबी लगाकर कार निर्माण मे तेजी लाने के लिए मजदूरों को कार्य से वंचित रखा गया है  जबकि पुराने तालाब के ऊपर अमृत सरोवर का बनना अपने आप में प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है आखिर तालाब के ऊपर अमृत सरोवर तलाब कैसे संभव है।

बनाए जा रहे अमृत सरोवर तालाब की लागत लगभग 22 लाख रुपए की जल संरक्षण के उद्देश्य से अमृत सरोवर का निर्माण कार्य होना है जिस पर मास्टर रोल में फर्जी डिमांड कर भ्रष्टाचारियों ने अपने जेब भरने का काम सचिन सरपंच ठेकेदार कर रहे हैं। स्वार्थ हित चाहने के फेर में उन्होंने शासन के तमाम मापदंडों को दरकिनार रखते हुए भ्रष्टाचार रूपी अमृत सरोवर का निर्माण कार्य करा रहे है,  कथित ठेकेदार सहित तमाम जिम्मेदारो ने आनन—फानन में बैठ भ्रष्टाचार के अमृत सरोवर में पैसा रूपी डुबकी लगा रहे हैं 

ग्रामीणों ने बताया कि तालाब को रातों रात जेसीबी द्वारा खुदवाया गया और मिट्टी खनन करके मिट्टी को भी सरपंच ठेकेदार और सचिव के द्वारा बेच दी गई। अमृत सरोवर के निर्माण पर सरपंच के पूरे परिवार जो के नाम पर फर्जी मस्टररोल डिमांड कर हाजिरी लगाकर के लाखों रुपए का किया गया गोलमाल जिसका आज तक नहीं किया गया अधिकारियों के द्वारा जांच नही किया गया। सचिव पुष्पेंद्र पांडे के सह पर सरपंच स्वरूप सिंह ने वृद्ध पेंशन धारी 64 साल के अपने चाची चाची के नाम पर फर्जी हाजिरी मास्टर रोड पर एवं  हिना चौधरी जो डिलीवरी पीरियड में थी उसके नाम पर भी भी अमृत सरोवर में बिना काम किए हुए हजारों रुपए निकाला गया इसके संबंध में एसडीओ अभिषेक श्रीवास्तव को अवगत कराया गया।

*इनका कहना है*

 वर्क कोड जारी किए बिना ही आंगनबाड़ी भवन बना रहे थे हमने किसी भी मजदूरों का बिल भुगतान नहीं किया है अमृतसर सरोवर में जो काम किए नहीं है उनका मास्टर रोल डिमांड कर बिल लगाकर के पैसा निकाला गया है मेरी जानकारी में नहीं है मैं इसको दिखा करके तुरंत कार्यवाही करती हूं 

*उषा किरण गुप्ता जनपद पंचायत सीईओ अनूपपुर*

मेरी जानकारी में तो नहीं है अगर ऐसा सरपंच सचिव ने किया है तो उचित कार्यवाही करूंगा मुझे पूरा जानकारी उपलब्ध कराए।

*एसडीओ अभिषेक श्रीवास्तव जनपद पंचायत अनूपपुर*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget