सांप के काटने से जिंदगी एवं मौत के बीच संघर्ष कर रहे बालक की उपचार के दौरान हुई मौत
अनूपपुर
बालक की घर में सोते समय अत्यंत जहरीले सर्प के काटने से उपचार दौरान स्थिति को बिगड़ते देख मेडिकल कॉलेज भेजे गए बालक की रास्ते में मौत हो गई बालक चार दिनों तक जिंदगी एवं मौत के बीच चिकित्सकों के निरंतर प्रयास के बाद भी संघर्ष करते-करते हार गया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र अनूपपुर से 4 किलोमीटर दूर स्थित पोडी पंचायत के पोड़ी निवासी स्व,राजपाल कोल का 12 वर्षीय पुत्र अशोक कोल अपनी बहन सुमित्रा के साथ 4 अगस्त को मानपुर गांव के खेत वाले घर में जमीन पर सो रहा था तभी अचानक अत्यंत जहरीला करैत प्रजाति के सांप ने बाए हाथ की अंगुली मे पकड़कर डस लिया जिससे अचानक दर्द पर बालक ने स्वयं सांप को पकड़कर फेंकते हुए अपनी बड़ी बहन सुमित्रा को बताया रहा जिस पर सुमित्रा ने पड़ोस में एक चौधरी परिवार के सदस्य को जानकारी देकर देर रात 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय अनूपपुर ला कर अनूपपुर के वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल एवं वाहन चालक बीरु यादव के सहयोग से भर्ती कराया गया था। जहां निरंतर 4 दिन चले उपचार पर बालक की हालात खराब होते देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर उपचार हेतु सोमवार की दोपहर मेडिकल कॉलेज शहडोल के लिए रेफर किया 108 एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज पहुंचने के पूर्व बालक की मौत हो गई।