मुख्यमंत्री का भ्रमण को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश, कलेक्टर, एसपी ने लिया जायजा

मुख्यमंत्री का भ्रमण को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश, कलेक्टर, एसपी ने लिया जायजा

*रोड शो, महिला सम्मेलन, विकास कार्यों के लोकार्पण, शिलान्यास सहित हितलाभ वितरण का होगा कार्यक्रम*


अनूपपुर

9 अगस्त को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रस्तावित अनूपपुर भ्रमण कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में बैठक कर विभागीय अधिकारियों को तैयारियों के संबंध में निर्देश दिए। आशीष वशिष्‍ठ ने बताया कि आगामी 9 अगस्त को प्रस्तावित मुख्यमंत्री जी के भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार अनूपपुर नगर में रोड शो तथा लाडली बहना सम्मेलन का कार्यक्रम होगा। जिसमें लाडली बहनों के साथ ही लाडली बहना सेना, मुख्यमंत्री भू-अधिकार, वनाधिकार, स्वरोजगार योजनाओं के तथा आजीविका मिशन की स्वसहायता समूह, उज्जवला योजना के लाभार्थियों के साथ ही पेसा समितियों के सदस्य व जनसेवा मित्र तथा बड़ी संख्या में नागरिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उन्होंने लाभार्थियों को लाने-ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था, बैठक व्यवस्था तथा मुख्य कार्यक्रम स्थल पर लोकार्पण, शिलान्यास, कन्या पूजन तथा हितलाभ वितरण के संबंध में आवश्यक तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया।

बैठक में कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि वह 5 से 8 अगस्त तक जिला, ब्लॉक एवं कलस्टर स्तर पर महिला स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार सुनिश्चित करने के तथा लाडली बहना योजना के प्रचार रथ द्वारा प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने, लाडली बहना सेना के सदस्यों को कलस्टर स्तर पर पुनः सघन प्रशिक्षण उपलब्ध कराने, 7 अगस्त को रक्तदान शिविर के आयोजन तथा 8 अगस्त को स्वरोजगारमूलक योजनाओं के प्रकरणों की स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही के संबंध में निर्देश दिए गए।

*कलेक्टर, एसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा*

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर आशीष वशिष्ठ तथा पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र सिंह पवार ने हेलीपैड, रोड शो, सभा स्थल, पार्किंग व्यवस्था के संबंध में स्थलों का भ्रमण कर जायजा लिया गया भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर सी पी पटेल एसडीएम अनूपपुर श्रीमती दीपशिखा भगत प्रभारी तहसीलदार मंगला दास चक्रवर्ती नगरीय निकाय अनूपपुर के सीएमओ अनंत धुर्वे सहित लोक निर्माण विभाग पीआईयू के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को मौके पर निर्देश दिए गए।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget