गौवंश से भरे पिकअप को अंतराष्ट्रीय हिंदु परिषद व बजरंग ने पकड़कर किया थाने के हवाले
अनूपपुर/जैतहरी
अनूपपुर जिले के थाना जैतहरी क्षेत्र के गोरसी होकर राजेन्द्रग्राम जाने वाले मार्ग से तीन पिकअप वाहनो में गौवंश को क्रूरता पूर्वक ले जाने सूचना स्थानीय जनों के द्वारा अंतराष्ट्रीय हिंदु परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के संभागीय अध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह को दी गई जिनके द्वारा जैतहरी नगर निरीक्षक को सूचना देते हुये अपनी टीम के साथ मौके में जाकर पिकअप वाहन को रोका गया जहां थाने के आरक्षक अशोक राठौर के पहुंचने पर गौवंश को लेकर जा रहे तीनो वाहनो को पुलिस के सुपुर्द किया गया।
उधर पुलिस ने पिकअप में भरे लगभग 18 गौवंश को आस-पास स्थित गौशालाओं में उन्हें सुरक्षित भिजवाया गया,और पिकअप वाहन चालकों से गौवंश को कहां से लाया जा रहा रहा था और कहां ले जाया जा रहा था इसकी पूंछ-तांछ की जा रही है,इस मामले की पुलिस की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है जांच पूर्ण होने पर कार्यवाही की जायेगी।