मेरा कर्म भूमि हसदेव क्षेत्र मेरा जीवन समर्पित है मजदूरों के सेवार्थ- कामरेड हरिद्वार सिंह

मेरा कर्म भूमि हसदेव क्षेत्र मेरा जीवन समर्पित है मजदूरों के सेवार्थ- कामरेड हरिद्वार सिंह


अनूपपुर/कोतमा

जमुना कोतमा अनूपपुर केंद्रीय श्रम संगठनो के द्वारा आयोजित महापड़ाव मैं उपस्थित विशाल आमसभा को मुख्य वक्ता एसईसीएल के केंद्रीय महामंत्री मध्यप्रदेश राज्य एटक के अध्यक्ष एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के राजनगर में आयोजित विशाल सभा को संबोधन के दौरान उक्त बातें कहीं कांग्रेस हरिद्वार सिंह ने कहा कि आज मोदी सरकार के द्वारा पूरे भारतवर्ष में अराजकता का दौर जारी है मणिपुर जल रहा है प्रधानमंत्री जी चुप है महिलाओं के साथ नंगा नाच हो रहा है प्रधानमंत्री जी चुप हैं नौजवानों को रोजगार नहीं है और किसानों की फसलों का दाम नहीं है महंगाई पर नियंत्रण नहीं है भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं है कल कारखाने रोज बंद हो रहे हैं सरकारी कंपनियों का निजीकरण हो रहा है कोल इंडिया का शेयर बेचा जा रहा है चार लेबर कोर्ट को लागू करने की योजना बनाई जा रही है जो पूरी मजदूर वा श्रम संगठन विरोधी कानून है केंद्र की मौजूदा सरकार हर क्षेत्र में विफल है और हिंसा के बल पर चुनाव जीतकर सरकार बनाने की आदी है इसके विरोध में महा पढ़ाओ  आयोजित है और आज 9 अगस्त को  इसलिए हम लोगों ने आयोजित किया है की इसी 9 अगस्त 1942 को अंग्रेजों भारत छोड़ो का ऐलान महात्मा गांधी की अगवाई में किया गया था ठीक उसी तरह से महा पड़ाव के दीवानों ने यह ऐलान किया है कि केंद्र की भारत सरकार के मुखिया मोदी गद्दी छोड़ो इस देश की हालात अब आपके बस में नहीं रह गया आप हर तरह से विफल हैं हम यही आप से इस देश के हित मे मांग करते हैं, आगे श्री सिंह के द्वारा कोयला मजदूरों से संबंधित सभी मुद्दों को विस्तार से समझाया बताया गया उन्होंने यह भी कहा कि कोयला उद्योग पर केंद्र सरकार की बुरी नजर लग गई है अपने उद्योग को बचाने के लिए संघर्ष को तैयार रहें मैं अपनी कर्मभूमि एसईसीएल हसदेव क्षेत्र को समर्पित हूं उनके द्वारा व्यक्त किए गए विचारों को उक्त भारी भीड़ में पूरे वक्तव्य के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से सभा गूंजता रहा विशाल महापड़ाव की अध्यक्षता का आर एन राम ने की तथा महापड़ाव के नेताओं असरार की अहमद सिद्दीकी, बघेला सिंह रामू यादव रामचरण यादव अजय सिंह भास्कर पांडे भी अपने अपने विचारों के जरिए केंद्र सरकार के नीतियों का मुखरता से विरोध प्रगट किया। उक्त सभा को वरिष्ठ श्रमिक नेता का कन्हैया सिंह के द्वारा भारत सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कोयला खदान के मजदूरों से संदर्भित बातें भी रखी और केंद्रीय महामंत्री व राज्य मध्यप्रदेश एटक के अध्यक्ष कामरेड हरिद्वार सिंह का आभार व्यक्त किया संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन हसदेव क्षेत्र के वरिष्ठ कामरेड विजय सिंह बघेल ने किया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget