शराब ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही व समस्याओं पर राष्ट्रीय बजरंग दल ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
*नाबालिक को शराब विक्रय, मंदिर के पास शराब दुकान संचालन फिर भी फिर भी प्रशासन की अनदेखी..?*
अनूपपुर
राष्ट्रीय बजरंग दल जिला इकाई अनूपपुर के द्वारा दिनांक 7 अगस्त 2023 को विभिन्न समस्याओं को लेकर शराब ठेकेदारों के विरुद्ध कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप कर तत्काल उचित कार्यवाही की मांग की है।
नाबालिगों को परोसी जा रही शराब*
गज्ञापन के माध्यम से जिला अध्यक्ष अनूपपुर राजा पटेल के द्वारा बताया गया है कि शराब ठेकेदार एवम अवकारी विभाग द्वारा लगातार नियमो का उल्लंघन एवम नबालिको को शराब बेचने पर शराब व्यापारी पर मुक़दमा किए जाने की माँग करते हुए बताया कि अनूपपुर जिले में संचालित अमरकंटक तिराहा वाइन शॉप द्वारा हाल ही में कुछ दिन पूर्व नाबालिक को शराब बेचने की वीडियो सोसल मीडिया में वायरल हुई है। लेकिन आबकारी विभाग के साठगांठ से शराब व्यापारी पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है जब की नाबालिक को शराब बेचना एक गैरकानूनी अपराध है। जिसपर संबंधित ठेकेदार पर किसोर न्याय ( बालको की देखरेख एवम संरक्षण) अधिनियम 2016 के नियम 57 के तहत मुक़दमा कायम हो तभी जाके शराब व्यापारियों में लगाम लगेगी ।इसी प्रकार अनूपपुर जिले के देवहरा वाइनशॉप में दिनांक 6/08/23 को नाबालिक को शराब देते वीडियो वायरल हु़आ है जिसपर उचित दंडात्मक कार्यवाही करते हुए मुक़दमा कायम किया जाए।
*मंदिर के पास शराब दुकान संचालित*
अनूपपुर जिले के स्टेशन चौक के पास संचालित वाइन शॉप जो को हिंदुओ के देवी देवता भगवान शिव जी के मन्दिर से महज 10 मीटर को दूरी पे संचालित हैं। एवम अवादी भरा जिले का मुख्य बाजार है सुप्रीम कोर्ट के नियम अनुसार मन्दिर से 75 मीटर की दूरी के अंदर कोई भी वाइन शॉप संचालित नही होगी। जो आबकारी विभाग द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करते हुए करोड़ों हिंदू की आस्था के साथ खिलवाड़ हैं । अतः जल्द से जल्द मन्दिर के पास से शराब दुकान हटाने की कृपा हो। यह की शराब के ठेकेदार द्वारा एमआरपी के अत्यधिक रेट्स में शराब का विक्रय किया जाता है ।
*ठेकेदार के विरुद्ध हो मुकदमा कायम*
उक्त सभी विषयो पर तत्काल उचित कार्यवाही करते हुए शराब ठेकेदार पर मुकदमा कायम किए जाने की कृपा हो । मुक़दमा कायम न किए जाने की दशा में राष्ट्रीय बजरंग दल उग्र आंदोलन एवम चक्का जाम करने के लिए बाध्य होगी जिसकी समस्त जवाबदारी शासन और प्रशासन की होगी।
*यह कार्यकर्ता रहे उपस्थित*
ज्ञापन सौंपते वक्त प्रमुख रूप से संभाग अध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष राजा पटेल जिला महामंत्री राजकिशोर तिवारी जिला उपाध्यक्ष शौरभ तिवारी रूपेश सिंह बघेल जिला मंत्री शेखर मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष आकाश पटेल ब्लॉक मीडिया प्रभारी आयुष पटेल ब्लॉक उपाध्यक्ष भजन पटेल नगर अध्यक्ष सतन प्रजापति ब्लॉक मंत्री शुभम रावत नगर मंत्री राजमोगरे अमोल राठौर ओमसिंह राठौर जैतहरी नगर उपाध्यक्ष राहुल कोल विकाश पटेल पप्पू पटेल जय पटेल कैलाश साहू जितेंद्र गौतम आशीष केवट अंकित कोल पंकज साहू अतुल साहू शेखर कोल रवि कोल प्रवीण सिंह सोहन कोल एवम। राष्ट्रीय बजरंग दल के सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।