जंगली जानवर ने किया हमला काटने से तीन जानवर मृत, दो घायल

जंगली जानवर ने किया हमला काटने से तीन जानवर मृत, दो घायल


अनूपपुर

जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम लखनपुर की ऊपरटोला में खेत में चर रही पांच बकरियों पर जंगली जानवर जिसे विघवा कहा जाता हैं द्वारा हमला कर के तीन बकरियो को घटना स्थल पर मार दिया है जबकि दो बकरियां गंभीर रूप से घायल हैं, पशु मालिक द्वारा घटना की जानकारी सरपंच एवं वन विभाग को देते हुए कार्यवाही की मांग की है। ग्राम पंचायत लखनपुर के वार्ड नंबर 2 ऊपर टोला निवासी संदीप कुमार कोल एवं लगन कोल लखनपुर रविवार की दोपहर 11 बजे घर के खेत मे बकरी-बकरा जो चर रहे थे तथा खेतों में कम कर रहे थे इसी दौरान खेत के पूर्व दिशा में की ओर से तीन जंगली जानवर विघवा के खेत में आकर चर रही पांचो बकरियों पर हमला कर गंभीर रूप से काट दिया जिससे तीन बकरी-बकरा की स्थल पर मौत हो गई जबकि दो बकरियां गंभीर रूप से घायल है घटना की सूचना पशु मालिकों द्वारा ग्राम पंचायत के सरपंच रामकुमार कोल,वन विभाग के अधिकारियों को दी जिस पर सरपंच रामकुमार कोल अगरियानार बीटगार्ड अंगेश्वर साहू,वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल,पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी ईश्वरदीन सिंह मौके पर पहुंचकर मृत एवं घायल बकरियो का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि तीन जंगली जानवर कई दिनों से लखनपुर के जंगल की ओर बीच-बीच में दिखाई देते हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget