आदिवासी के खिलाफ भेदभाव नौकरी से वंचित करने का आरोप, कर्मिक प्रबंधक पर गंभीर शिकायत
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के आमाडाड ओसीएम खदान मे पूर्व में पदस्थ कार्मिक प्रबंधक राजकुमार बंजारे पर एक आदिवासी व्यक्ति को नीच जाति के अनपढ़ गवार और अनुकंपा नियुक्ति ना देने का सगीन आरोप लगा है। रोहित सिंह उम्र 34 वर्ष पिता स्व.रामप्रीत सिंह गोंड ने महाप्रबंधक जमुना कोतमा क्षेत्र शिकायत करते हुए बताया कि पिता रामप्रीत सिंह आत्मज दिसम्बर सिंह एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्रान्तर्गत आमाडाड ओ०सी०पी० खुली खदान में मुन्सी के पद पर कार्यरत कर्मचारी थे, जिनकी कॉलरी में सेवा दौरान वर्ष 2011 में मृत्यु हो चुकी है। और मृत्यु पश्चात् कॉलरी प्रबंधन से मिलने बाली समस्त राशि का भुगतान के लिये आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था जिसके अनुसार न्यायालय के आदेशानुसार मृतक के सभी आश्रित सदस्यों अर्थात सभी भाई, बहनों के मध्य संपूर्ण राशि का वितरण कर भुगतान कर दिया गया है। न्यायालय के आदेशानुसार मृतक के स्थान पर परिवार के (आश्रित सदस्य) एक व्यक्ति को सहमति के आधार पर अनुकम्पा नियुक्ति दिये जाने का आदेश किया गया था, लेकिन कार्मिक प्रबंधक द्वारा अनुकंपा नियुक्ति नहीं दिया गया। बार-बार 01लाख रुपए रिश्वत के रूप में मांग रहे हैं, और कहते है कि नीच जाति के हो और तरह तरह के गाली गलौज करते हैं, लेकिन आज तक नियुक्ति नहीं दी गई, फिर कुछ कुछ समय बाद मेरे नियुक्ति की गई और बताया गया कि कार्मिक प्रबंधक राजकुमार बंजारे का एरिया का ट्रांसफर हो गया है वह फाइल लेकर चले गए हैं, जिसके कारण पीड़ित दर-दर भटक रहा हैं और रोटी के लिए तरस रहा हैं। शिकायतकर्ता की बात कोई नहीं सुन रहा है। शिकायतकर्ता ने महाप्रबंधक से मांग की हैं कि मामले की जांच कराकर पीड़ित को न्याय दिलाया जाए।।