बुलेट को बचाने अनियंत्रित होकर कार पलटी, भाजपा नेता बाल- बाल बचे
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के देवहरा-अमलाई मार्ग पर एक बड़ा हादसा टल गया। एसईसीएल प्रबंधन की लापरवाही की वजह से इस सड़क का निर्माण नहीं हो पाया। इसमें आज एक भाजपा नेता की चार पहिया वाहन, बुलेट को बचाते हुए अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें चार पहिया वाहन में सवार ड्राइवर बाल-बाल बचा। वहीं बुलेट सवार मौके से फरार हो गया। दरअसल देवहरा-अमलाई पहुंच मार्ग पर संजय नगर के तरफ से अमलाई जा रहे भाजपा नेता मनीष तिवारी की चार पहिया वाहन अमलाई के तरफ से आ रहे बुलेट को बचाते हुए चार पहिया वाहन पलट गई। गाड़ी में सवार ने शीशा तोड़कर अपनी जान बचाई। वहीं बुलेट चालक मौके से फरार हो गया। चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर पलटने से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया हैं। इसी मार्ग के निर्माण के लिए दो दिन पहले ही सैकड़ो में ग्रामीणों ने चक्काजाम किया था। अनूपपुर जिले के देवहरा एसईसीएल क्षेत्र अंतर्गत देवहरा-अमलाई मार्ग जर्जर होने के कारण शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया था। ग्रामीणों की धरना प्रदर्शन के कारण देवहरा - अमलाई मार्ग कई घंटे तक बंद था। एसईसीएल के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। मार्ग का निर्माण करने का आश्वासन एसईसीएल प्रबंधक ने दिया, इसके बाद ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन खत्म किया था। मार्ग जर्जर होने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं।