सीएम के आगमन पर युवा कांग्रेस व एनएसयूआई ने किया विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीएम के आगमन पर युवा कांग्रेस व एनएसयूआई ने किया विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने किया गिरफ्तार 


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के विश्व आदिवासी दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन पर युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन। विरोध प्रदर्शन करने जाते हुए युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार। प्राप्त जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 9 अगस्त 2023 को अनूपपुर जिले में आगमन का कार्यक्रम पूर्व से ही तय था, जिसकी जानकारी युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के पदाधिकारियों को भी थी और युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस एवं सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विरोध करने की चेतावनी दी गई थी। जिसकी जानकारी पुलिस को भी थी कि आज युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विरोध प्रदर्शन किया जाना है और पुलिस भी मौके की तलाश में थी। दिनांक 9 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आगमन हुआ और युवा कांग्रेस तथा एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विरोध करने के लिए इंदिरा तिराहे की ओर बढ़ रहे थे तभी पुलिस ने घेराबंदी कर योजनाबद्ध तरीके से युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान एवं एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद को उनके साथी कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शिवराज सिंह मुर्दाबाद, शिवराज हमसे डरता है पुलिस को आगे करता है, शिवराज सिंह होश में आओ, के जमकर नारे लगाए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जिला अनूपपुर आगमन पर कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में हो रहे भ्रष्टाचार, पटवारी घोटाले, नाबालिकों पर अत्याचार, आदिवासियों पर अत्याचार, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, छात्रवृत्ति घोटाला, एवं विभिन्न घोटालों के जवाब मांगने के लिए अनूपपुर कांग्रेस के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रोड शो की ओर जा रहे थे तभी अनूपपुर पुलिस बल ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया एवं जिले के अलग-अलग भागों में ले जाया गया चचाई थाने में किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी, सेवादल यंग ब्रिगेड जिला अध्यक्ष जितेंद्र सोनी, पिछड़ा वर्ग कार्यकारी अध्यक्ष रामलाल पटेल, एनएसयूआई पूर्व जिला अध्यक्ष संजय सोनी, आदिवासी विभाग के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पट्टा, वरिष्ठ नेता कांग्रेस सुनील पटेल, बहादुर पटेल, आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष हेमराज सिंह, आशीष वर्मा, अतुल शुक्ला, शेखर शुक्ला आदि।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget