दो महिला ने मिलकर महिला के साथ की गाली गलौच व जमकर मारपीट, मामला दर्ज
अनूपपुर/बिजुरी
अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना अंतर्गत ग्राम पडरीपानी में घर में अकेली महिला के साथ पड़ोस में रहने वाले 2 महिला आकर पहले तो गाली गलौज किए इसके बाद दोनों महिला ने मिलकर फरियादी महिला के साथ जमकर मारपीट कर दी, जिससे महिला को गंभीर चोट आई है हालांकि महिला की शिकायत पर पुलिस ने दोनों महिलाओं के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का मामला पंजीबद्ध करते हुए जांच शुरु किया है।
फरियादी महिला रीना केवट ने अपनी शिकायत पर बताई है कि मैं घर पर अकेली थी इसी दौरान दीपिका चौहान सुमन केवट घर में आ गए और गाली गलौज करने लगे जब गाली गलौज से मैंने मना की तो मेरे साथ उन्होंने जमकर मारपीट की है हालांकि पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करते हुए जांच शुरु किया है।