खाद्य मंत्री, प्रभारी मंत्री, कलेक्टर, एसपी व सीईओ ने जिलावासियों को स्वतंत्रता दिवस पर दी शुभकामनाएँ
अनूपपुर
मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव पर प्रदेशवासियों तथा अनूपपुर जिलेवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए देश, प्रदेश की खुशहाली और उन्नति की कामना की है। उन्होंने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस युवाओं के लिए स्वाधीनता के गौरव को महसूस करने का दिन है। अपने उन असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों को कृतज्ञता के साथ याद करने का दिन है, जिन्होंने हमें आज़ादी दिलाने के लिए संघर्ष, त्याग और बलिदान के महान आदर्श प्रस्तुत किए। उनके बलिदान के बल पर ही हम सब आज एक स्वाधीन देश के निवासी हैं। हमें गर्व है कि आधुनिक भारत का निर्माण हमारे स्वाधीनता संग्राम के आदर्शों की नींव पर ही हो रहा है।
*प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ*
मध्यप्रदेश शासन के जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की मंत्री एवं अनूपपुर जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमर शहीदों के त्याग और बलिदान को स्मरण कर प्रदेशवासियों और अनूपपुर जिलेवासियों को शुभकामनाएँ दी है। उन्होंने कहा है कि हमारे वीर बलिदानियों के त्याग को हमें सदैव याद रखना चाहिए। मौजूदा पीढ़ी को सदैव अपने वीर शहीद के प्रति कृतज्ञ रहना चाहिए।
*स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर ने जिलेवासियों को दी शुभकामनाएं*
कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने समस्त जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस का अनुपम पर्व हमारे महान सेनानियों के समर्पण, त्याग और बलिदान का प्रतीक है। यह पर्व हम सभी को भाईचारे की भावना के साथ एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा देता है। इसी भावना को बनाये रखते हुए हम सभी प्रदेश एवं जिले की उन्नति एवं विकास में अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें।
*पुलिस अधीक्षक ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं*
पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह पवार ने अनूपपुर जिले के सभी नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि अमर-सेनानियों के बलिदान और त्याग के बल पर हमें यह पुनीत दिन देखने का अवसर मिला है। स्वाधीनता दिवस के पावन अवसर पर शहीदों का पुण्य स्मरण करना हम सबका नैतिक कर्त्तव्य है।
*जिपं. सीईओ ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं*
जिले के सभी निवासियों को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि आजादी का यह पर्व भारतीय इतिहास का स्वर्णिम पृष्ठ है। जहां से स्वाधीन भारत के नए सूर्य का उदय हुआ है। आज के दिन हमें उन अमर शहीदों को नमन करना चाहिए, जिन्होंने बलिदानों के महाकाव्य लिखे और कुर्बानियों की गाथाएं गढ़कर हमें आजाद होने का सौभाग्य दिया।