सर्पप्रहरियो, वनकर्मियों ने सपेरा से कोबरा सांप को जप्त कर उपचार बाद जंगल में छोड़ा

सर्पप्रहरियो, वनकर्मियों ने सपेरा से कोबरा सांप को जप्त कर उपचार बाद जंगल में छोड़ा


अनूपपुर

जिला मुख्यालय से सेट बरबसपुर गांव में एक सपेरा द्वारा 5 फीट के लगभग लंबे कोबरा नांग सांप को गांव में घूम-घूम कर प्रदर्शन करते हुए पैसा संग्रहित करने पर ग्रामीणों की सूचना पर जिले के सर्पप्रहरियों एवं वन कर्मचारियो द्वारा सपेरा को पकड़ कर उसके पास रखें 5 फीट लंबे कोबरा सांप को जप्त कर घायल सांप का उपचार करने बाद स्वतंत्र विचरण हेतु जंगल में छोड़ते हुए सपेरा को भविष्य में किसी भी वन्यप्राणी एवं सापो को पकड़ कर नहीं दिखाए जाने की हिदायत देते हुए परिजनों को सौपा। अनूपपुर से 4 किलोमीटर दूर स्थित बरबसपुर गांव में शहडोल जिले के रामपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत बेलिया गांव का 16 वर्षीय नाबालिक सपेरा 5 फीट लंबा कोबरा नाग सांप जिसे वह 15 दिन पूर्व अपने पैतृक गांव मैहर जिला सतना से लाकर जीवकोपार्जन के उद्देश्य से गांव-गांव मे ग्रामीणों को दिखाकर धन संग्रहित कर रहा था। सूचना पर सर्प प्रहरी शशिधर अग्रवाल, छोटेलाल यादव, मनोज यादव व वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर ग्राम बेलिया निवासी गणेश उर्फ दिलीप सपेरा के पास 5 फीट से अधिक लंबे कोबरा नांग सांप को अपनी अभिरक्षा में ले कर मौका पंचनामा की कार्यवाही की। वनचौकी पोड़ी में रखकर पशु चिकित्सा एवं सर्पप्रहरियों द्वारा उपचार करते हुए सांप को स्वच्छंद विचरण हेतु जंगल में सुरक्षित स्थल पर छोड़ते हुए सपेरा को भविष्य में वन्यप्राणियों एवं सांपों को पड़कर रखने एवं धन संग्रहण के उद्देश्य से प्रताड़ित, प्रदर्शित नही करने की हिदायत देते हुए नाबालिक सपेरा को उसके परिजनों को गवाहों की उपस्थिति में सौपा गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget