संभागीय तिरंगा यात्रा में पहुँचकर कैबिनेट मंत्री रविकरण साहू ने किया कार्यक्रम का समापन

संभागीय तिरंगा यात्रा में पहुँचकर कैबिनेट मंत्री रविकरण साहू ने किया कार्यक्रम का समापन


अनूपपुर

11 दिवसीय संभागीय तिरंगा यात्रा के समापन कार्यक्रम कोतमा नगर में आयोजित हुआ, यह यात्रा अनूपपुर जिले के राजनगर से शुभारंभ होकर शहड़ोल जिले होते हुए उमरिया जिला होते हुए अनूपपुर जिले के कोतमा पहुंचकर समापन हुआ, लगभग छोटे बड़े स्थान को मिलाकर 80 स्थानो में संभागीय तिरंगा यात्रा का प्रदार्पण हुआ, देश भक्ति के जज्बे को बढ़ाने, पर्यावरण को संरक्षण को मजबूती प्रदान करने व धर्मांतरण रोकने हेतु यात्रा का सफल संचालन जेपी साहू जी संभागीय संयोजक द्वारा किया गया, कोतमा नगर कार्यक्रम पहुंचने के पूर्व संभाग स्तर पर यात्रा प्रत्यक्ष -अप्रत्यक्ष लाखों लोगों तक पहुंची है इसके प्रति लोगों में गजब का उत्साह देखा गया, हजारों हजारों की भीड़ कई कार्यक्रमों में रोड पर देखने को यात्रा के दौरान मिली, कोतमा नगर में यात्रा 12:00 बजे प्रारंभ होकर मंगल भवन पहुंची यात्रा शुरू होते ही कैबिनेट मंत्री रवि करण साहू कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर यात्रा में शामिल हुए तत्पश्चात समापन कार्यक्रम मंगल भवन में शामिल रहे, कार्यक्रम के माध्यम से तिरंगा यात्रा में चलने वाले 11 दिन तक संयोजक जेपी साहू  एवं उनके साथी वाल्मीकि , राममिलन  को भारत माता की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया गया, कार्यक्रम में मंचा सीन अतिथियों का स्वागत पुष्प माला व बैच के माध्यम से किया गया, तिरंगा दौड़ गोहांड्रा कार्यक्रम में विजेता बच्चों का प्रथम- 1100 द्वितीय- 501, तृतीय- 351 एवं अन्य को ढाई सौ रुपए का उत्साहवर्धन हेतु राशि कार्यक्रम की संयोजक जेपी साहू  द्वारा ₹9000 प्रदान किए गए, कार्यक्रम के सभी सहयोगियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। तेल घानी बोर्ड के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री रवि करण साहू जी का सभा में उपस्थित साथियों ने साल, श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत एवं सम्मानित किया गया, कार्यक्रम के संचालन चुन्नीलाल  द्वारा किया गया, कार्यक्रम में तिरंगा यात्रा के साथ चलने वाले संत उमेश दास महाराज  का विशेष सम्मान किया गया ,कार्यक्रम के अंत में  भोज का आनंद लेते हुए सभी साथियों ने कार्यक्रम की सफलता हेतु उत्साहवर्धन किया ,कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान एवं वंदे मातरम का गायन किया।सैकड़ो साथियों ने मिलकर देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम को मजबूती प्रदान किया है, कोतमा नगर के कार्यक्रम में मातृशक्ति वरिष्ठ जन व युवा सादर उपस्थित रहे, कोतमा नगर के मुखर्जी चौक से होकर स्टेशन तक एवं स्टेशन से मंगल भवन तक यात्रा बहुत ही आकर्षक एवं सुंदर रही जिसका लोगों ने भरपूर उत्सवर्धन एवं स्वागत वंदन किया, कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी देशभक्त कार्यकर्ता अधिकारी आगे आएंगे हमेशा इसी तरह देशभक्ति पर्यावरण और हमारे परंपराओ को बचाने के लिए इसी तरह हर वर्ष हमेशा युवा युक्ति मातृशक्ति वरिष्ठ जन सहयोग प्रदान करते रहेंगे, मंच से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रवि करण जी ने आह्वान किया एवं कार्यक्रम के आयोजक जेपी साहू को साधुवाद प्रदान किया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget