जंगल मे युवक पर भालू ने किया हमला, घायल युवक अस्पताल में भर्ती
अनूपपुर/राजनगर
अनूपपुर जिले के बिजुरी वनक्षेत्र अंतर्गत युवक पर भालू ने हमला कर दिया हैं जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार फुलवारी टोला निवासी सम्पत पाल सुबह 7 बजे किसी कार्य से जंगल गया था। जहां, जंगल मे विचरण कर रहे भालू ने युवक पर हमला कर दिया व युवक सम्पत पाल का कान को काट लिया। युवक के चिल्लाने की आवाज सुनकर कुछ ग्रामवासी जंगल में पहुंचे और घायल युवक को जंगल से निकालकर बाहर लाने के बाद 108 को सूचना दिया गया मगर समय पर 108 के न पहुँचने पर निजी वाहन से घायल युवक को तत्काल बिजुरी अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया है इस घटना की जानकारी वन विभाग समेत घायल के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है। घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा हैं।।