भाजपा नेता की दबंगई रास्ता किया बंद, विद्यालय जाने वाले छात्र परेशान पहुँचे कलेक्टर कार्यालय

भाजपा नेता की दबंगई रास्ता किया बंद, विद्यालय जाने वाले छात्र परेशान पहुँचे कलेक्टर कार्यालय


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के भाजपा के एक नेता से परेशान होकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एवं स्कूली बच्चे कलेक्टर के पास पहुंचे। यहां उन्होंने बताया कि भाजपा नेता ने बनी सड़क को जेसीबी से उखाड़ कर चलने के रास्ते को बंद कर दिया हैं। जिससे ग्रामीण परेशान हैं। स्कूली बच्चों ने बताया कि उन्हें स्कूल जाने में का सामना करना पड़ रहा है। जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत के ग्राम पंचायत परसवार के ग्राम मौहरी स्थित मधान टोला में दर्जनों विशेष संरक्षित बैगा जनजाति आदिवासी परिवार वर्षों से निवास करते हैं। इन परिवारों के आवागमन के लिए पंचायत ने मुरूम डालकर मार्ग बनाया गया हैं। इससे सभी मोहल्लेवासी, विद्यार्थी व ग्रामवासी प्रतिदिन आवागमन करते थे, लेकिन सड़क के बगल से शासकीय भूमि के साथ-साथ कैलाश पटेल के परिवार की सहखाते की भूमि मौजूद है।सहखातेदारों के बिना अनुमति के सड़क को तोड़ दिया है। द्वेष भावना रखते हुए ग्रामीण भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश पटेल ने पूरी भूमि को अपना बताकर सड़क पर जेसीबी चलवाकर नष्ट कर दिया हैं। ग्रामीणों के लिए एक मात्र पहुंच मार्ग 6 अगस्त से पूरी तरह से बंद हो गया है। अब वह किसी मी प्रकार से आवागमन नहीं कर सकते है। इतना ही नहीं टूटी हुई सड़क पर भी आदिवासी परिवार न चल पाए, इसके लिए उसने 12 अगस्त को पानी भर दिया हैं। अब आवागमन का कोई विकल्प उन परिवारों के पास नहीं है। उन्होंने मांग की हैं कि तत्काल मार्ग की पुर्ननिर्माण करवाते हुए आवागमन शुरू कराया जाए। आदिवासी परिवारों को जीना दूभर हो जाएगा। एक मात्र रास्ता मोहल्ले तक पहुंचने के लिए था, जिसे भाजपा नेता कैलाश पटेल ने नष्ट कर दिया है। तत्काल रास्ते को खुलवाकर न्यायहित में कार्रवाई की जाए।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget