3 करोड़ की लागत से बनी सड़क लापरवाही के कारण 30 मीटर हिस्सा पानी मे बहा

3 करोड़ की लागत से बनी सड़क लापरवाही के कारण 30 मीटर हिस्सा पानी मे बहा


अनूपपुर

अनूपपुर जिला मुख्यालय समेत पूरे जिले में बीते 4 दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं दूसरी ओर बारिश में नवनिर्मित सड़क का एक हिस्सा बह गया। जोकि सड़क निर्माण में लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार और अधिकारियों की लापरवाही की पोल खोल रहा है। सड़क पानी में बह जाने की वजह से भौलगढ़ गांव का संपर्क टूट गया। यहां के ग्रामीणों को अब 7 किलोमीटर घूम कर आने जाने के लिए मज़बूर होना पड़ेगा। ग्राम पंचायत बरबसपुर अंतर्गत 4 किलोमीटर लंबी सड़क बरबसपुर से भोलगढ़ पहुंच मार्ग का निर्माण लोक निर्माण विभाग ने 3 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से कराया था। इसका कार्य ठेकेदार राकेश पांडे कर रहा था। पहली बारिश में सड़क का लगभग 30 मीटर हिस्सा पानी के साथ बह गया।

जो कि इसके निर्माण में लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री सहित अधिकारियों की लापरवाही और मनमानी की पोल खोल रहा है। पानी के निकासी की जिसे स्थल पर व्यवस्था नहीं थी। वहां पुल निर्मित कराया जाना चाहिए था, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने मनमानी करते हुए इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जिस स्थल पर सड़क का हिस्सा बह गया। वहा रक्सामाडा डैम स्थित है। जिससे पानी निकासी के लिए पुल का निर्माण कराए जाने की बजाए लोक निर्माण विभाग के एसडीओ और उपयंत्री ने यहां पर सिर्फ दो ढोल पाइप पानी निकासी के लिए लगा दिया। लगातार हुई बारिश के कारण जलस्तर बढ़ने के साथ पानी निकासी के लिए लगाया गया पाइप में जगह पर्याप्त ना होने के कारण सड़क का हिस्सा इसकी चपेट में आकर बह गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget