आदिवासी छात्रवास में नियम विरुद्ध चहेतों को लाभ पहुँचाने अधीक्षक की करवा दी नियुक्ति

आदिवासी छात्रवास में नियम विरुद्ध चहेतों को लाभ पहुँचाने अधीक्षक की करवा दी नियुक्ति


*बीईओ व संकुल प्रभारी जान बूझकर गलत प्रस्ताव भेजकर वरिष्ठ कार्यालय को किया गुमराह*

अनूपपुर

अनूपपुर जिले के कोतमा विकासखंड के अंतर्गत आदिवासी छात्रावास आश्रम बुढ़ानपुर में संतोष चौबे की अधीक्षक पद पर जिनकी नियुक्ति की गई हैं शासन के नियमो को दरकिनार करते हुए अपने चहेतों को लाभ पहुचाने के कारण मनमाने तरीके से की गई हैं। इस मामले की शिकायत राकेश चौधरी निवासी बुढ़ानपुर ने कलेक्टर व सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग से की हैं। शिकायतकर्ता ने पत्र के लेख किया है कि आदिवासी आश्रम बुढ़ानपुर में राम भरोसे रैदास अधीक्षक पद पर कार्य कर रहे थे।वो सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे उनका इलाज बिलासपुर में चल रहा हैं जिस कारण से अधीक्षक पद रिक्त हो गया था। बुढ़ानपुर संस्था प्रमुख व अन्य शिक्षक को प्रभार न देकर आर. के. मिश्रा ने षडयंत्र पूर्वक अपने व्यक्ति को प्रभार दिलाने के लिए सहायक आयुक्त कार्यालय अनूपपुर को प्रस्ताव भेजा गया जो कि नियम विरुद्ध था।  हरिजन/ आदिवासी वर्ग के खिलाफ साजिस षड्यंत्र रचकर अपने पद का दुरूपयोग कर नियम विरुद्ध अपने लोगों को लाभ दिलाया गया हैं। जिले मे पेशा एक्ट लागू किया गया है, और यहाँ हरिजन / आदिवासियों साथ खुले आम अन्याय किया जा रहा है। जबकि म.प्र शासन कलेक्टर अनूपपुर सहायक आयुक्त अनूपपुर के अदेशानुसार से स्पष्ट है कि उक्त छात्रावास में अनुसूचित जाति/ अनुसूचित अन आति वर्ग के अधीक्षक रखे जायेगे। उसके बावजूद जानकारी होने के बाद भी आर. के. मिश्रा द्वारा प्रस्ताव भेजा गया जिसमें हरिजन/आदिवासियों आदिवासी वर्ग का नाम ही नही था, बड़े अधिकारी के पद पर बैठकर इनके द्वारा शासन के आदेश की अवहेलना करके, नियम विरुद्ध प्रस्ताव भेजकर गलत आदेश कराकर वरिष्ठ कार्यालय को गुमराह किया गया हैं। हरिजन/आदिवासियों को उनके अधिकारों से वंचित करना अपने पद का दुरुपयोग करना शासकीय पद रहकर हरिजन/यादिवासी वर्ग के-साथ द्वेष पूर्ण भावना रखकर प्रस्ताव भेजना, जान बूझकर लापरवाही कर अपने पद का दुरुपयोग किया गया हैं।जब कि आदिवासी शिक्षक लखन सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय पयारी नं. 01 ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को पत्र लिखकर अपनी स्वेक्षा से बुढ़ानपुर आश्रम में कार्य करने के लिए निवेदन किया था मगर इनका आवेदन को दरकिनार कर दिया गया। शिकायतकर्ता मांग की हैं कि गलत प्रस्ताव को आधार बनाकर आदिवासी आश्रम छात्रावास बुढ़ानपुर में की गई संतोष चौबे अधीक्षक की नियुक्ति निरस्त कर आर. के. मिश्रा संकुल प्राचार्य एवं बी. ई. ओ. कोतमा के विरुद्ध जांच कर कार्यवाही करे।

*इनका कहना है*

जिस समय अधीक्षक की नियुक्ति हुई हैं मैं छुट्टी पर था, मैं इस मामले की जाँच करवाता हूँ अगर त्रुटि पाई गई तो कार्यवाही की जाएगी।

*संतोष बाजपेई प्रभारी सहायक आदिवासी विकास विभाग अनूपपुर*



Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget