पुलिस की कार्यवाही, 18 हजार रुपए की अवैध शराब जप्त, चार लोगों पर मामला दर्ज
अनूपपुर/कोतमा
अनूपपुर जिले के कोतमा थाना प्रभारी सुन्द्रेश सिंह मरावी के नेतृत्व में स्टाफ के साथ मुखबिर की सूचना पर चार स्थानों नीरज टी स्टॉल बनिया टोला, सिटी होटल कोतमा, दीपक होटल वार्ड कोतमा, चाय समोसा होटल निगवानी में रेड कार्यवाही कर आरोपी नीरज गुप्ता पिता श्यामलाल गुप्ता निवासी कोतमा, के कब्जे से कुल 47 लीटर अंग्रेजी / देशी शराब जप्त की गई। शिव शंकर गुप्ता पिता स्वर्गीय आनंदीलाल गुप्ता निवासी वार्ड नंबर 3 कोतमा, दीपक सिंधी पिता माधव सिंधी निवासी वार्ड क्रमांक 6 कोतमा, अयोध्या प्रसाद सोंधिया पिता स्वर्गीय रामलाल सोनिया निवासी निगवानी जिसकी कीमत 18 हजार रुपए आरोपियों पर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) तहत कार्रवाई की गई।