15 अगस्त को निकलेगी विशाल भव्य तिरंगा यात्रा 27 अगस्त को होगा समापन
अनूपपुर/बिजुरी
आजादी के अमृत महोत्सव पर विशाल तिरंगा यात्रा का शुभारंभ कोतमा विधानसभा क्षेत्र के बिजुरी से दिनांक 15 से किया जायेगा जो विभिन्न जगहों पर भ्रमण करते हुए कोतमा पहुंचेगी जहां पर 27 अगस्त को एक भव्य समारोह कर समापन किया जायेगा । इस संबंध में राष्ट्रीय तेली साहू महा गठबंधन के प्रदेश उपाध्यक्ष व तिरंगा यात्रा के संयोजक जेपी साहू ने कोतमा शांति होटल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया कि तिरंगा यात्रा दिनांक 15 अगस्त 2023 को बिजुरी सामुदायिक भवन (सब्जी मण्डी के पास) से 02 बजे मंचीय कार्यक्रम एवं नगर भ्रमण कर शुरू होगी जो विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर दिनांक 27 अगस्त को कोतमा पहुंचेगी जहां पर तिरंगा यात्रा का समापन किया जायेगा । उन्होंने बताया कि 25 अगस्त 2023 को 10 बजे अमलाई नगर भ्रमण, 12 बजे चचाई नगर ग्रगण, अनूपपुर 3 बजे नगर भ्रमण कर मंचीय कार्यक्रम एवं रात्रि विश्राम करने के बाद दिनांक 26 अगस्त 2023 को 10 बजे फुनगा में नगर भ्रमण 11 बजे बदरा ग्राम भ्रमण, 12 बजे सकोला ग्राम भ्रमण 1 बजे, जमुना नगर भ्रगण 2 बजे भालूमाड़ा नगर भ्रमण 3 बजे के बाद पसान नगर भ्रमण कर मंचीय कार्यक्रम के बाद रात्रि विश्राम होगा।
*बिजुरी से प्रारम्भ होकर कोतमा में होगा समापन*
यह यात्रा 15 अगस्त को बिजुरी से प्रारम्भ होकर दिनांक 27 अगस्त 2023 को 11 बजे से कोतमा पहुंचेगी जहां पर नगर भ्रमण करने के बाद मंचीय कार्यक्रम एवं प्रसाद वितरण होगा जिसके बाद तिरंगा यात्रा का समापन होगा बताया गया है कि तिरंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए बिजुरी से मुकेश जैन व कोतमा से सुदर्शन रैकवार को संयोजक बनाया गया है।
*यात्रा का उद्देश्य*
तिरंगा यात्रा के संयोजक जेपी साहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह यात्रा पूरी तरह गैर राजनीतिक यात्रा है इसका उद्देश्य लोगो के अंदर देशभक्ति की भावना जागृत करना व देश की आजादी का महत्व व अहमियत के बारे में जन जागरूकता लाने के साथ साथ वृक्षारोपण के लिए लोगो को प्रेरित करना है उन्होंने बताया कि गौ संरक्षण, गाय को रोटी, पक्षियों का संरक्षण, धर्मांतरण के खिलाफ लोगो मे जनजागरूकता लाना, बच्चों को देश के प्रति जागरूक करना, शासकीय सम्पत्तियों की सुरक्षा हेतु आम जनता में जागरूकता लाना मुख्य उद्देश्य है।
*आम जनता से यात्रा में शामिल होने की अपील*
तिरंगा यात्रा के संयोजक जेपी साहू ने कहा कि तिरंगा यात्रा देशभक्ति राष्ट्रीयता के प्रतीक को मानते हुए प्रत्येक जिले नगर कस्बों में आयोजित होना चाहिए इसी उद्देश्य से आज हर नागरिक को देशभक्त होना बहुत जरूरी है और देशभक्ति की शिक्षा और उसके संस्कार हमारे क्रियाकलापों एवं कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों के अंदर अवतरित होता है अतः अगस्त मास में 15 अगस्त से 11 दिवसीय चलने वाली तिरंगा यात्रा में सभी सहभागी बने शहडोल संभाग के अंतर्गत शहडोल अनूपपुर उमरिया तीनों जिलों के 80 स्थानों पर तिरंगा यात्रा पहुंचेगी जिस की भव्य शुरुआत 15 अगस्त को छत्तीसगढ़ के बॉर्डर कोतमा तहसील के पास से शुरू होने जा रही है उन्होंने सभी देशभक्त साथियों से अनुरोध किया है कि अपने क्षेत्र में ग्रामीण स्तर में 10 से 11 जनों की कमेटी बनाकर तिरंगा यात्रा स्वागत कमेटी बनाकर जागरूकता के माध्यम से जब आपके क्षेत्र में तिरंगा यात्रा है तो उसका स्वागत एवं साथ में शोभायात्रा निकालकर वृक्षारोपण के माध्यम से धर्म संस्कृत की रक्षा करते हुए देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम करने का प्रयास कीजिए उन्होंने कहा कि आपके क्षेत्र के संत महात्मा बुद्धिजीवी वरिष्ठ जन को आमंत्रित करने का प्रयास करें, गैर राजनीतिक यात्रा होने से सभी लोग सादर आमंत्रित हैं उन्होंने सभी लोगों से तिरंगा यात्रा में शामिल होने का अनुरोध किया है।