गांजा परिवहन व भंडारण में 05 आरेापी गिरफ्तार, गांजा तस्कर के अंतर्राज्यीय गैंग से जुड़े तार

 गांजा परिवहन व भंडारण में 05 आरेापी गिरफ्तार, गांजा तस्कर के अंतर्राज्यीय गैंग से जुड़े तार  

*325 कि.ग्रा. गांजा, 01 पिकप, 02 कार, 06 मोबाइल समेत 65,94,000 रू. का माल मशरूका बरामद 


अनूपपुर  

अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी की सूचना उडीसा से बिलासपुर होते हुए अनूपपुर जिले में पिकअप मेे लोड कर लेकर आने की प्राप्त हुई थी जिसको घेराबंदी कर थाना करनपठार क्षेत्र में 01 सफेद रंग की पिकअप वाहन को दो दिन पूर्व पकड़ा गया था पूर्व अपराध के संबंधित अन्य आरोपियों की जानकारी प्राप्त होने पर उन्हे हिरासत में लिया गया तथा आरोपियों की निशादेही पर थाना करनपठार के अंतर्गत ग्राम बीजापुरी नं. 01 में एक मकान में अवैध मादक पदार्थ गांजा सूचना पर थाना प्रभारी करनपठार ने थाना स्टाफ के सहयोग से गांव में जाकर रेड की कार्यवाही की जिसमें मौके में उपस्थित भगत सिंह पिता सम्पत सिंह मार्को उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम बीजापुरी नं. 01 में उपस्थित मिला एवं 01 अन्य व्यक्ति जिसका नाम मोबिन खान बताया पीछे के दरवाजे से भाग निकला भगत सिंह को प्राप्त सूचना एवं विधिक प्रावधानो के संबंध में अवगत कराते हुए आरोपी एवं मकान की तलाशी ली गई जहां से तीन बोरियों में अवैध मादक पदार्थ गांजा जिसका वजन 84.500 कि.ग्रा. कुल कीमती 10,08,000 रू. एवं 01 मोबाईल कीमती 10,000 रू. बरामद किया गया। आरोपी भगत सिंह ने पूछताछ में मोबिन खान निवासी मेड़ियारास के साथ संयुक्त रूप से गांजे का भण्डारण एवं विक्रय करना स्वीकार किया एवं गांजा देवेन्द्र उर्फ छोटू खाण्डे एवं जनक राम राजवाड़े से खरीदना बताया। छोटू खाण्डे एवं जनक रजवाड़े की पता तलाश हेतु टीम गठित कर रवाना किया गया जिन्हे घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। देवेन्द्र उर्फ छोटॅू खाण्डे ग्राम हर्राटोला थाना राजेन्द्रग्राम एवं जनक राम रजवाड़े ग्राम भिटटी कला जिला अम्बिकापुर द्वारा सफेद रंग की डस्टर कार से अवैध गांजे का परिवहन एवं भगत सिंह एवं मोबिन खान को गांजा बेचना स्वीकार किया गया आरोपियों के निशादेही पर सफेद रंग की बिना नंबर डस्टर कार से 116 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल कीमती 13 लाख 92 हजार रू., डस्टर कार कीमती 08 लाख तीन मोबाइल कीमत 1 लाख 50 हजार रू. भागने हेतु प्रयुक्त होण्डा सिटी कार कीमती 07 लाख रू. जप्त की गई। 325 किग्रा0 गांजा जो लगभग 40 लाख 60 हजार रू. का तथा लगभग 25 लाख रु0 का अन्य माल मशरूका बरामद किया गया। मौके से फरार आरोपी मोबिन खान पिता मुस्तफा खान उम्र 40 वर्ष निवासी मेड़ियारास थाना करनपठार के गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा 10,000 रू.ईनाम उद्घोषणा की गयी।   

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget