अज्ञात वाहन की टक्कर से 04 जानवरो की मौत, कार्यवाही के नाम पर केवल खानापूर्ति

अज्ञात वाहन की टक्कर से 04 जानवरो की मौत, कार्यवाही के नाम पर केवल खानापूर्ति


अनूपपुर 

अनूपपुर जिला मुख्यालय में मौत के वाहन यमराज की धमा चौकड़ी रात को 8 बजे के बाद शुरू हो जाती हैं उस समय कोई भी सामने आ जाये आदमी जानवर बच पाना नामुनकिन हैं। इन यमराजो को कोई नही रोक सकता। लगातार घटना दुर्घटना होती जा रही हैं और प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है यह मौत के वाहन कोतमा, चचाई व जैतहरी रोड से आते हैं। जब ये शहर के अंदर घुसते हैं तब भी इनकी रफ्तार कम नही होती हैं जब कि यह वाहन जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार होकर गुजरते हैं। जैतहरी रोड पर न्यायालय के सामने रात 2 गाय एव 2 बैल किसी भारी वाहन से टक्कर हो जाने के कारण मौत के गाल में समा गए। इस तरह प्रतिदिन दर्जनों जानवर इन भारी वाहनों के कारण जान गंवा देते है। जानवरो की मौत में जितनी गलती वाहनों का हैं उतनी ही गलती पशु मालिको की होती हैं मगर जानवरो को आवारा छोड़ देते है जिससे प्रतिदिन दुर्घटना होती रहती हैं। आम लोग भी दुर्घटना के शिकार होते रहते है कुछ दिन पहले चचाई रोड में जानवरों से टकराने से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी थी। कुछ माह पूर्व तहसील कार्यालय के सामने तीव्र गति से जा रहे वाहन की चपेट में भाई, बहन की मौत सुर्खियों में बनी रही। वहीं कई लोगों के घायल होने की जानकारी भी सुर्खियों में लगातार बनी रहती है। प्रशासन केवल कागजी कार्यवाही करके इन मामलो से पल्ला छाड़ लेती हैं। आखिर क्यू जानवरो के मालिको ऊपर कार्यवाही नही कर पाती। ऐसा कब तक चलता रहेगा। बेजुबान जानवरो की कब तक ऐसे ही मौत होते रहेगी। प्रशासन को संज्ञान लेकर इस मामले में जल्द से जल्द कार्यवाही करनी चाहिए

 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget