जमीन के हिस्सा बटवारा को लेकर दो भाइयों में हुई मारपीट, मामला हुआ दर्ज
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के करण पठार थाने में दर्ज रिपोर्ट अनुसार धरम सिंह गोंड पिता निरपत सिहं निवासी ग्राम पडमनिया घर से हल बैंल लेकर घर से बांडी मे जोताई करने के लिये गया था। वही उसी बाडी में उसका छोटा भाई खेल सिंह भी था । बह उसे देख कर बोलने लगा जब तक बटवारा नहीं हो जाता तब तक तुम्हे इस बाडी को नही जोतने दूगां जब धरम सिंह ने अपने भाई से बोला कि पिता जी इस बाडी को मुझे देकर गये है। तो मैं जुताई करूँगा यह सुनकर छोटा भाई खेलसिंह गाली देते हुए डण्डे से धरम सिंह को मारने लगा तब हल्ला होने और पर धरम सिंह की लडकी सुरीता देवी दौडकर आई और उसे बचाई उसके बाद खेलसिहं वहा से जाने लगा जाते जाते बोल रहा था कि इस बार तो बचा दिया अगली बार यहा आया तो जान से खतम कर दूंगा। मारपीट से धरम सिंह के दाहिने हाथ के गली के उपर और बाये पैर के घुटने के नीचे चोट लगी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू किया है।