परिजनों ने युवक के मौत के बाद अस्पताल पर किडनी निकालने का लगाया आरोप

परिजनों ने युवक के मौत के बाद अस्पताल पर किडनी निकालने का लगाया आरोप


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के 23 वर्षीय युवक की किडनी निकालने का आरोप जबलपुर के कटनी रोड पर संस्कारधानी हास्पिटल शंकर नगर पर परिजनों ने लगाया हैं। परिजनों का कहना है कि अस्पताल में युवक की किडनी निकाली गई। अंतिम संस्कार से पहले युवक का पोस्टमार्डम कराया। जिसमें खुलासा हुआ है कि सिर की हड्डी निकालकर पेट में रखी थी। दयाराम पुत्र स्व. सिंह गोड निवासी चचाई बस्ती अनूपपुर ने के एक निजी चिकित्सालय पर आरोप लगाते हुए चचाई थाने में लिखित शिकायत में बताया कि मेरा लड़का महेंद्र सिंह 13 जुलाई की 10 बजे घर से रेत खदान में ड्यूटी करने के लिए जा रहा था। तभी चचाई बस्ती के पास बाइक के सामने एक गाय अचानक आने से उसका एक्सीडेंट हो गया। जिससे सिर में चोट लगी गंभीर स्थिति में जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया। शहडोल में 14 जुलाई को उपचार दौरान जबलपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया।

दयाराम ने बताया कि जबलपुर पहुंचने पर एडमिट नहीं गया। वहीं आदर्श नाम के व्यक्ति ने संस्कारधानी हास्पिटल शंकर नगर कटनी रोड जबलपुर ले जाने की सलाह दी। और चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया डॉक्टरों ने मरीज के सिर का आपरेशन 15 जुलाई को किया था। 16 और 17 जुलाई को अस्पताल में ही भर्ती था। 18 जुलाई को रात 11.45 बजे डॉक्टरों ने कहा कि इसे घर ले जाओ। मैंने महेंद्र को देखा तो उसकी मृत्यु हो गई थी। सांस नहीं चल रही थी। हाथ पैर ठंडे हो थे। फिर हम उसे निजी एम्बुलेंस से घर ले आए। अंतिम संस्कार करने के लिए सोन नदी में ले गए। जहां कपड़े उतारकर देखा तो पेट में चीरा जैसा लगा था। जिससे शंका हुई कि महेंद्र के साथ डॉक्टरों ने मौत के संबंध में लापरवाही की है। परिजनों व रामलाल रौतेल कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त ने कार्रवाई की मांग की हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget