जमीनी विवाद में कई हुए थे घायल मामले में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा, कार्यवाही की मांग

जमीनी विवाद में कई हुए थे घायल मामले में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा, कार्यवाही की मांग


अनूपपुर

अनूपपुर कोतवाली थाना के ग्राम सोन मौहरी में 21 जुलाई को जमीन विवाद पर दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष के बाद सरपंच सहित दर्जनों ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की ग्राम पंचायत मोहरी की सरपंच बुद्धन बाई के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों ने शिकायत में बताया कि मूलचंद विश्वकर्मा, संतु विश्वकर्मा, संतोषी विश्वकर्मा, शिवम विश्वकर्मा द्वारा एकजुट होकर हमला तलवार से करते हुए मारपीट कर लहूलुहान कर दिया गया। जिसमें अनुसुइया गोड, गोपाल सिंह, सिंह, शंकर सिंह, हसन सिंह एवं रविंद्र राठौर घायल हो गए, जिसमे 2 लोगों को जिला चिकित्सालय अनूपपुर से मेडिकल कॉलेज शहडोल भेजा गया है। वहीं चोट ज्यादा होने के कारण एक निजी में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा हैं तथा कुछ लोग जिला चिकित्सालय में भर्ती हैं। दूसरी ओर कोतवाली पुलिस अनूपपुर से मिलीभगत कर काउंटर केस दर्ज कराया गया हैं इससे आरोपियों को संरक्षण मिल रहा हैं, आरोपित खुलेआम घूम रहें हैं। कोतवाली में आरोपितों के विरुद्ध पूर्व में भी अनेक मामले दर्ज हैं। शिकायत में बताया कि मूलचंद विश्वकर्मा जिस पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। जिससे आदिवासी समाज भयभीत है तथा उन्हें अपनी जान माल का खतरा बना हुआ है। आरोपितों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करते हुए पीड़ित पक्ष के ऊपर दर्ज झूठी एफआईआर रद्द किए जाने की मांग की है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget