सचिव का ट्रांसफर फिर भी जमा है पुराने पंचायत में, लगा फर्जी बिल, साबित हो चुका है भ्रष्टाचार
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत कासा भ्रष्टाचार सचिव शिवचरण पटेल का काफी दिनों से भ्रष्टाचार में लिप्त है जिसकी शिकायत लगातार कासा पंचायत के उपसरपंच उमेश कुमार पटेल के द्वारा जनपद पंचायत से लेकर मध्यप्रदेश शासन भोपाल के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया गया कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार सचिव लिप्त शिवचरण पटेल ने अपने आप को बचाने का बहुत प्रयास किया गया लेकिन शासन प्रशासन के चुंगल से नहीं बच पाया और यही कारण है की उन्हें जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत कांसा से हटाकर जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत कटकोना में नवीन पदस्थ किया गया अनूपपुर जिला पंचायत सीईओ के द्वारा तीन दिवस के अंदर पदभार मुक्त करने को कहा था लेकिन आज दिनांक तक पदभार मुक्त नहीं किया गया और ना ही उसे कटकोना पंचायतों में प्रभार दिलाया गया स्थानांतरण के बाद भी सचिव शिवचरण पटेल के द्वारा बिल लगाया जा रहा है उपसरपंच उमेश कुमार पटेल के द्वारा भ्रष्टाचार सचिव शिवचरण पटेल का सिद्ध आरोप होने के बावजूद भी निलंबन की कार्यवाही नहीं किया गया जिसकी मांग लगातार हम ग्राम वासियों के द्वारा करते हैं करते रहेंगे। उपसरपंच उमेश कुमार पटेल के द्वारा ग्राम पंचायत कासा भ्रष्टाचार सचिव शिवचरण पटेल का शिकायत कासा पंचायत के उप सरपंच उमेश कुमार पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश शासन से किया था शिकायत के बाद जांच हुआ जांच में जमकर भ्रष्टाचार सिद्ध पाया गया 322000 का रिकवरी जमा कराने के बाद उन्हें कासा पंचायत से हटाकर जनपद पंचायत कोतमा के कटकोना पंचायत में पदस्थ किया गया है।