विधानसभा का होगा घेराव, अमानवीय घटना पर जिला कांग्रेस ने नारेबाजी कर फूंका सीएम का पुतला

विधानसभा का होगा घेराव, अमानवीय घटना पर जिला कांग्रेस ने नारेबाजी कर फूंका सीएम का पुतला 


अनूपपुर

कांग्रेस ने  जिला मुख्यालय अनूपपुर स्थित सामतपुर  तिराहे पर  सीधी मे आदिवासी के साथ अमानवीय घटना  को लेकर  कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा मुर्दाबाद के नारे लगाकर सीएम का पुतला फूका गया पुतला जलाने से पहले कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान  कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा, की सीधी जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। भाजपा विधायक के प्रतिनिधि ने आदिवासी समाज के व्यक्ति के ऊपर पेशाब की । आरोपी के खिलाफ सरकार को सख्त से सख्त कदम उठाना चाहिए, विधायक पुष्पराजगढ़ फूंदे लाल सिंह  मार्को ने  कहाँ की दलित आदिवासी पिछड़ों के हितैषी होने का दिखावा करने वाली भाजपा सरकार और उनके नुमाइंदे जो व्यवहार कर रहे हैं, इससे उनकी मानसिकता का अंदाज लगाया जा सकता है। सत्ता और कुर्सी की भूख इनके चाल, चरित्र, चेहरे इनके नेता नीति नियत को प्रदर्शित करते हैं सिर्फ दलित, आदिवासी पिछड़े ही नहीं पूरे देश की जनता को इनसे सजग रहने की जरूरत है। इस अमानवीय घटना की कड़ी निन्दा करते हुए सभी वर्ग को इस घटना का विरोध करना चाहिए। 

एनएसयूआई की 11 जुलाई को विधानसभा घेराव तैयारी के संबंध में एवं प्रभारी की विशेष उपस्थिति में बैठक संपन्न, नई शिक्षा नीति ,बेरोजगारी, छात्रवृत्ति एवम् अन्य कई छात्र हितों  के मुद्दे को लेकर आगामी दिनांक 11/07/2023 को होने वाले एनएसयूआई के विधानसभा घेराव को लेकर मध्य प्रदेश एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधानसभा घेराव के लिए बनाए गए विंध्य क्षेत्र के प्रभारी मंजुल त्रिपाठी का अनूपपुर जिले में दिनांक 4 जुलाई को आगमन हुआ। जहां पर उन्होंने एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद द्वारा आयोजित बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया और 11 जुलाई 2023 को होने वाले विधानसभा घेराव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में एनएसयूआई के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को पहुंचने के लिए निर्देशित किया तथा जिलाध्यक्ष रफी अहमद को आदेशित किया कि वे 11 जुलाई 2023 को भोपाल अपने साथियो के साथ ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहें। 

नवनियुक्त आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव सिंह एवं एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद का जिला कांग्रेस कमेटी, जिला युवा कांग्रेस, जिला इंटक कांग्रेस, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस, महिला कांग्रेस, व कांग्रेस के अन्य सभी प्रकोष्ठ विभागों द्वारा संयुक्त रूप से नवनियुक्त दोनों जिलाध्यक्ष का गले में पार्टी का गमछा डालकर स्वागत किया गया एवं एवं दो ना जिलाध्यक्षों को कार्यालय जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर में पदभार ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम में उपस्थित पुष्पराजगढ़ विधायक व एआईसीसी डेलिगेट फुन्देलाल सिंह मार्को, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश सिंह, इंटक कांग्रेस जिलाध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राघवेंद्र पटेल, आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष व जनपद अध्यक्ष जैतहरी राजीव सिंह, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद, ने बैठक को संबोधित कर अपने अपने विचारों को रखा। बैठक का संचालन युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान ने किया, समापन एवं आभार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सिंह ने किया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश सचिव संतोष यादव, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजन राठौर, कमलनाथ फोरम के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र दुबे, युवा कांग्रेस नेता अनूप सिंह चंदेल, राजू राम पटेल, मानवेंद्र मिश्रा, आशीष सिकरवार, संजय पटेल, जय प्रकाश पांडे, नदीम अली अशरफी, छात्र नेता विकास पांडे, मोहम्मद अल्ताफ, फरसराम, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद कैफ, अयान खान, वसीम अहमद, संदीप पनिका, सैफ अली अंसारी, इरफान अंसारी, सैम खान, निखिल सोनी, राजगीर साकेत, शिवकुमार बर्मन, स्वामी दीन साहू, पुरुषोत्तम केवट, मोहम्मद सिकंदर, रवि प्रसाद केवट, भास्कर केवट व अन्य एनएसयूआई एवं युवा कांग्रेस के पदाधिकारी तथा कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget