निशा को बचाने में एनडी के गले का फांस बन रहा निशांत हम तो डूबेंगे सनम तुमको भी.......

निशा को बचाने में एनडी के गले का फांस बन रहा निशांत हम तो डूबेंगे सनम तुमको भी.......


अनूपपुर

कृषि विभाग अनूपपुर में चल रहे महाघोटाले को लेकर नित नए मोड़ सामने आ रहे हैं अब यह ताजी खबर कहां से आने लगी की निशा सिन्हा के विरुद्ध लगभग 15 दिन अपराध दर्ज  होने को बीतते जा रहे हैं, और कृषि विभाग विभाग एवं संचालनालय को पूरे मामले का पता तक नहीं है।

जब पूरे मामले की पतासाजी चालू हो गई तो खबर यह लगा कि ग्रामीण विकास विस्तार अधिकारी सहायक संचालक निशा सिन्हा को बचाने के प्रयास में उपसंचालक एनडी गुप्ता के द्वारा अपने ही विभाग एवं जिम्मेदार अधिकारियों सहित संचालनालय कृषि को अंधेरे में रखकर आरोपी निशा सिन्हा के खिलाफ प्रकरण प्रकरण पंजीबद्ध होने की जानकारी लिखित रूप से अभी तक नहीं दी गई।

कोई गलत भी नहीं विभाग का कर्मचारी परिवार का सदस्य होता है उस नाते डीडीए एनडी गुप्ता ने पूरे प्रकरण में जहां एक और निशा सिन्हा को बचाए जाने के लिए एड़ी चोटी लगाकर बैठे हुए हैं वही निशांत सिन्हा के द्वारा नवनीत इंटरप्राइजेजके नाम से लगाए गए फर्जी बिल भुगतान को लेकर उपसंचालक स्वयं संदेह के घेरे में लिपटते पर जा रहे हैं।

रही बात नवनीत इंटरप्राइजेज के संचालक की तो यह कहावत सही भी है कि हम तो डूबे सनम लेकिन अकेले नहीं अंतिम समय तक तुम्हारा साथ नहीं छोड़ेंगे क्योंकि उक्त फर्जी बिल की राशि भुगतान का पूरा दोष डीडीए की ओर जाता हुआ दिखाई दे रहा जितना कि नवनीत इंटरप्राइजेज के विरुद्ध कारण की सरकारी विभाग के जिम्मेदार पद में बैठकर अपने हित को मददेनजर रखते हुए सरकारी राशि का गोल माल करने वाले अधिकारी के खिलाफ जिला प्रशासन विभाग एवं संचालनालय कृषि के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा जांच करा कर दंडात्मक कार्यवाही किए जाने योग्य मामला  उलट गया है। जिले भर के संभ्रांत नागरिकों ने जिले की प्रभारी मंत्री मीना सिंह मध्य प्रदेश शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह कमिश्नर राजीव शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक डीसी सागर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार से गुजारिश की है कि ऐसे दोषी अधिकारी कर्मचारी जो अपने स्वहित को देखते हुए शासन के द्वारा बनाए गए नियम कायदों की अवहेलना कर करते हुए सरकारी राशि का दुरुपयोग कर अपने निजी हित में उपयोग किया गया है का विधिवत जांच करा कर दोषी अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध दंडात्मक एवं कड़ी कार्यवाही करते हुए सच्चे एवं न्याय संगत शासन-प्रशासन की भूमिका में सहभागी बने

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget