एयर फोर्स में जानवी का हुआ सिलेक्शन, कल्याणिका विद्यालय व परिवार का नाम किया रोशन

एयर फोर्स में जानवी का हुआ सिलेक्शन, कल्याणिका विद्यालय व परिवार का नाम किया रोशन


अमरकंटक

मां नर्मदा की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में संचालित व शिक्षा जगत में एक अपनी अलग पहचान रखने वाली संस्था कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन विद्यालय अमरकंटक जिसकी नीव आज से लगभग 25 वर्ष पहले इसलिए रखी गई थी की आदिवासी अंचल के बच्चे पढ़ लिख कर आगे बढ़े और अपना तथा अपने माता-पिता एवम विद्यालय का नाम रोशन करें । इस विद्यालय की नींव बाबा कल्याण दास के आशीर्वाद से कल्याण सेवा आश्रम के प्रबंधन्यासी स्वामी हिमांद्री मुनि  महाराज ने 1998 में रखी थी । जिसका सपना लंबे समय से यहां से शिक्षा प्राप्त बच्चे दिखाते आ रहे है । इसी कड़ी में एक छात्रा को उपलब्धि मिली हैं। कल्याणिका विद्यालय की एक और छात्रा जो कि 2021-22 बैच की टॉपर छात्रा है । जयसिंहनगर निवासी जानवी मिश्रा ने कल्याणीका स्कूल में कक्षा 7 वी से विद्या अध्यन प्रारंभ किया था जो की उसने 12 वी तक इसी विद्यालय में पढ़ाई पूरी की । जिसने आगे सफलता प्राप्त करते हुए अब वह NDA इंडियन एयर फोर्स में उनका सिलेक्शन हुआ है जो कि वह जयसिंह नगर की निवासी है उनके पिता राजेश मिश्रा की पुत्री हैं । यह हमारे शहडोल संभाग क्षेत्र के लिए , विद्यालय परिवार के लिए तथा अमरकंटक नगर के लिए बड़ा ही गर्व का विषय है ।  जानवी मिश्रा ने विद्यालय का नाम रोशन किया उनके उज्जवल भविष्य के लिए विद्यालय परिवार एवं स्वामी हिमाद्री मुनि महाराज प्रबंध न्यासी कल्याण सेवा आश्रम ने कामना की। जानवी को लोगो ने शुभकामनाएं दी हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget