निकासी न होने से मोहल्ले में बारिश का भरा पानी, घरों में भरा पानी, जनजीवन प्रभावित

 निकासी न होने से मोहल्ले में बारिश का भरा पानी, घरों में भरा पानी, जनजीवन प्रभावित


अनूपपुर

बिजुरी नगर के वार्ड क्रमांक 13 में बारिश के मौसम में जल निकासी की व्यवस्था ना होने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना बारिश के दिनों में कर रहा है। बारिश होने पर पानी निकासी के लिए नाली सहित अन्य व्यवस्था नहीं होने के कारण वर्षा जल जमा होने से जलभराव की स्थिति हो गई है। लोगों के घरों में भी पानी घुस गया। वार्ड वासियों ने बताया कि वार्ड क्रमांक 13 के बिना दफाई मे बारिश का पानी सड़क सहित लोगों के घरों तक पहुंचता है। पानी निकासी के लिए वार्ड में कोई व्यवस्था नहीं बनाई गई है। ज्यादा बारिश होने पर हर वर्ष यही समस्या बन जाती है। इसके बावजूद इसकी रोकथाम के स्थाई उपाय आज तक नहीं किए गए। बीमारियों का भी बना खतरा जलजमाव होने की वजह से बीमारियों का भी खतरा वार्डवासियों में बना रहता है, जिससे मच्छरों के साथ ही डेंगू के लार्वा के फैलने का अंदेशा बना रहता है। वार्ड वासियों का कहना है कि इसी वजह से वार्ड में बारिश के मौसम में लोग मौसमी बीमारियों का शिकार भी हो जाते हैं। इस पर नगर पालिका अध्यक्ष एवं सीएमओ से पानी निकासी की वार्डवासियों ने मांग की हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget