रुपये के लेनदेन पर घर में घुसकर मारपीट, चाचा चाची ने भतीजे के साथ की मारपीट

रुपये के लेनदेन पर घर में घुसकर मारपीट, चाचा चाची ने भतीजे के साथ की मारपीट


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के चचाई थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 8 अमलाई में बीती रात पैसे के लेनदेन को लेकर आरोपी ने घर में घुसकर फरियादी के साथ जमकर मारपीट की है फरियादी ने चचाई थाने पहुंच कराई है जिस पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 458 294 323 506 का मामला पंजीबद्ध करते हुए जांच शुरू किया है। फरियादी तेजभान तिवारी ने अपनी शिकायत पर बताया है कि रात्रि लगभग 12:00 बजे के आसपास आरोपी रवि कांत सिंह दरवाजा खुलवाते हुए पैसे की मांग कर गाली गलौज करने लगा जब गाली गलौज करने से फरियादी ने मना किया तो हाथ में रखे डंडे से जमकर आरोपी ने मारपीट कर दी हालांकि फरियादी की शिकायत पर पुलिस मामला पंजीबद्ध करते हुए जांच शुरू किया है।

अनूपपुर जिले के रामनगर थाना अंतर्गत ग्राम कुहका में शुक्रवार की सुबह फरियादी लखन सिंह के साथ चाचा मानसिंह एवं चाची मुन्नीबाई ने जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट की है जिससे लखन को गंभीर चोट आई है हालांकि रामनगर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू किया हैं। जमीन पर चाचा एवं चाची के द्वारा लकड़ी रख दिया गया था जब उसे हटाने के लिए कहा तो चाचा गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए तभी चाची भी आ गई और चाची ने भी चाचा के साथ मिलकर मारपीट की है हालांकि फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने धारा 294 323 506 का मामला पंजीबद्ध करते हुए जांच शुरू किया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget