कोयला चोरी व कमीशन खोरी का खेल, टीआई, ओवरमैन व माइनिंग सरदार का विवादित वीडियो वायरल

कोयला चोरी व कमीशन खोरी का खेल, टीआई, ओवरमैन व माइनिंग सरदार का विवादित वीडियो, देखे वायरल वीडियो


शहड़ोल

शहड़ोल जिले की एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र अंतर्गत रामपुर बटूरा क्षेत्र कोयला परिवहन को लेकर एसईसीएल रामपुर बटूरा क्षेत्र के अधिकारियों के बीच कमीशन खोरी को लेकर विवाद का वीडियो सोशल मीडिया साइट्स पर स्वयं रामपुर बटूरा खुली खदान के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा संबंधित विभाग के टेक्निकल इंस्पेक्टर के द्वारा कमीशन न देने पर उन्हीं के खिलाफ वीडियो बनाकर वायरल किया जा रहा है जो कि साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड सोहागपुर क्षेत्र के नियमों के विरुद्ध है ज्ञात हो कि कालरी क्षेत्र में पूर्ण रूप से फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी करना कालरी क्षेत्र के नियम के विरुद्ध एवं प्रतिबंधित है किंतु कोल परिवहन को लेकर ट्रांसपोर्टर एवं उससे संबंधित कोल माफिया व चोरों को मिलाकर की जा रही कोयले की हेरा फेरी मैं अपनी सांठगांठ कमजोर होते देख बौखला कर कुछ तथाकथित अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच विवाद का कारण बना हुआ है।

*देखे वायरल वीडियो*👇👇👇


इस पूरे मामले की तह तक जाया जाए तो यह पता चलता है कि यह पूरा मामला रामपुर बटूरा उप क्षेत्र खुली खदान जिसमें कुछ दिनों पूर्व ही कोयले के उत्पादन का पूर्ण रूप से शुरुआत की गई एवं 200 वर्षों तक चलने वाला यह कोयले का भरमार लगा खुली खदान लोगों के कमीशन खोरी के भेंट न चढ़ जाए।

सोशल मीडिया पर चल रहा वायरल वीडियो कुछ तथाकथित अधिकारियों के द्वारा अपने शीर्ष अधिकारी व संबद्ध अधिकारी कर्मचारी को ब्लैकमेल करने के लिए बनाया गया किंतु इस पूरे वीडियो में टेक्निकल इंस्पेक्टर के द्वारा साफ तौर पर बात कही जा रही है कि यहां किसी प्रकार का कोई परिवहन में हेरा फेरी नहीं हो रही है और ना ही किसी के द्वारा यहां अवैध कार्य किया जा रहा है किंतु इनके ऐसे कृत्य से ऐसा लगता है कि इनकी सांठगांठ व मिलीभगत कोयले के ट्रांसपोर्टर सप्लायर और परिवहन करने वालों के साथ कहीं ना कहीं इनके द्वारा किए जा रहे कमीशन खोरी की ओर इंगित करता है। 

क्योंकि कालरी के किसी कर्मचारी अधिकारी के द्वारा बनाए गए इस वीडियो में साफ तौर पर नोडल ऑफीसर कोल स्टॉक पदमेश तिवारी सीनियर मैनेजर माइनिंग रामपुर बटूरा, टेक्निकल इंस्पेक्टर  छोटेलाल पटेल, राकेश गुप्ता ओवरमैन, माइनिंग सरदार इन सभी की उपस्थिति इनकी मिलीभगत से हो रहा अवैध कोयले की तस्करी की ओर इंगित करता है किंतु राकेश गुप्ता ओवरमैन और माइनिंग सरदार को कमीशन ना मिलने की स्थिति में टेक्निकल इंस्पेक्टर द्वारा उनके ऊपर अनाप-शनाप वीडियो बनाकर वायरल किया जा रहा है एवं उन पर दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे इन्हें कोयले के परिवहन लगे लोगों के द्वारा कमीशन मिलना शुरू हो जाए और साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड को कोयले के काले कारोबार करने वाले ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करनी चाहिए जिससे शासन को होने वाली  क्षति से बचा जा सके।

इस प्रकार आपसी तनाव एवं विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को संज्ञान में लेते हुए साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड सोहागपुर क्षेत्र के वरिष्ठ एवं श्रेष्ठ अधिकारियों को इस पूरे मामले की सूक्ष्म जांच कराते हुए ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों के ऊपर कार्यवाही की जानी चाहिए।

*इनका कहना है*

01 हफ्ते के लिए प्रभार पर हूँ। उपक्षेत्रीय प्रबंधक छुट्टी मैं गए है वापस आ जाए तो आप उनसे ही इस मामले पर बात  करिएगा।

*अशोक प्रधान मैनेजर बटुरा/रामपुर एसईसीएल*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget