सुरक्षा गार्ड की लापरवाही, अस्पताल से हुई बाइक चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर
अनूपपुर
कोतवाली थाना अंतर्गत एक बाइक चोरी की घटना सामने आई है। यह बाइक चोरी कहीं और से नहीं जिला अस्पताल के पार्किंग स्थल से ही चोरी की गई हैं। इससे पहले भी जिला अस्पताल के परिसर से कई बार बाइक की चोरी हो चुकी हैं। हर बार जिला अस्पताल के प्रबंधक पर सवाल खड़ा होता है । जिस स्थान से बाइक चोरी की गई वहां से सिर्फ 100 मीटर से भी कम फासले में गार्ड सुरक्षा के लिए तैनात रहते हैं। चोरी की घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया हैं। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सूरज राने जो जिला अस्पताल में सफाई कर्मचारी है। उसने अपनी गाड़ी सिटी हंड्रेड को जिला अस्पताल के पार्किंग स्थल पर लगाकर काम के लिए जिला अस्पताल के अंदर चला गया। जब वह अपना काम खत्म कर बाहर आकर देखा तो उसकी गाड़ी पार्किंग स्थल पर नहीं थी। जिसकी शिकायत उसने कोतवाली थाने में की। चोरी का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया हैं। जिसमें चोर उसी गाड़ी में बैठ कर पहले फोन पर बात करता हुआ दिखाई दे रहा हैं। काफी देर तक वह गाड़ी पर चाबी लगाने की कोशिश कर रहा था जब गाड़ी पर चाबी लग गया तो वह पार्किंग स्थल से आराम से गाड़ी निकाल कर रफू चक्कर हो गया। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि इससे पहले भी जिला अस्पताल के परिसर से कई बाइक चोरी हो चुकी हैं। हर बार जिला अस्पताल प्रबंधक पर सवाल खड़ा होता है। जहां से बाइक चोरी हुई है। वहां से 100 मीटर से भी कम दायरे में सुरक्षा के गार्ड भी तैनात रहते हैं। उसके बाद भी लापरवाही बरती जा रही हैं। इस बार चोरों ने अस्पताल के कर्मचारियों को नहीं छोड़ा और सफाई कर्मी की बाइक चोरी कर ले गए।