एक जमीन को दो लोगो को बिक्री करके की गई धोखाधड़ी, मामला हुआ दर्ज
अनूपपुर
जिले के कोतमा थानांतर्गत ग्राम कलमुडी का है जहां रज्जाक कादरी निवासी इस्लामगंज कोतमा के आवेदन पत्र की जांच व उप पंजीयक कार्यालय कोतमा से प्राप्त की गई जानकारी के आधार पर भीमसेन यादव एवं राजू यादव ग्राम कलमुड़ी के ऊपर अपराध धारा 420, 467, 468, 471 का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार भीमसेन व राजू यादव के स्वामित्व की शामिलात भूमि से अपने हिस्से की भूमि 8-8 डिस्मिल कुल 16 डिस्मिल भूमि अनावेदक गण के हिस्से की होना बताकर आवेदक को बिक्रय करने का सौदा दो लाख रूपये में कर 1,30000 रूपये नगद लेकर स्टाम्प पेपर में लिखा पढ़ी कराना तथा उक्त खसरे से नाम अलग कराने के नाम पर 20000 रूपये नगदी ले लेना जबकि अनावेदक गण उक्त खसरे की अपने हिस्से की भूमि को पूर्व में दिनांक 18.05.2018 को दूसरे व्यक्ति आबिद हुसैन निवासी कोतमा को विक्रय कर देना तथा जानबूझकर आवेदक रज्जाक कादरी से उक्त भूमि का खसरा दिखाकर आवेदक की पत्नी सबा कादरी को बिक्रय करने के नाम पर दिनांक 18.10.19 को फर्जी कूटरचित दस्तावेज बेईमानी से कपट पूर्वक तैयार कराकर 150000 रूपये छल कर के ले लेने पर अपराध धारा 420, 467, 468, 471 का घटित करना पाये जाने से शनिवार को अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।