सचिव मनोज पटेल का नया करामात में रेत के स्थान पर डस्ट से बना रहा पुलिया

सचिव मनोज पटेल का नया करामात भगतबांध में रेत के स्थान पर डस्ट से बना रहा पुलिया


अनूपपुर

जिला मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर दूर एवं जिले के जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत हर्री के ग्राम भगत बांध में सचिव मनोज पटेल द्वारा रेत और बालू के स्थान पर गिट्टी का चूरा यूं कहें डस्ट को मिला करके पुलिया निर्माण किया जा रहा है। राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी के तहत लगभग लागत 15 लाख रुपए से निर्मित होने वाली पुलिया निर्माण में सचिव मनोज पटेल के द्वारा तकनीकी प्राक्कलन को ताक में रखकर गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमें पंचायत के सरपंच एवं उपसरपंच का भी बहुमूल्य योगदान साबित हो रहा है इनके द्वारा उक्त निर्माण कार्य में इस कदर निम्न कोटि की मटेरियल का प्रयोग किया जा रहा है जिससे उक्त पुलिया बहुत कम राशि मे बनकर तैयार हो जाएगी जनहित योजना के तहत मनरेगा से पुलिया निर्माण हेतु राशि आवंटित किया जाता है ताकि ग्रामीणों को मार्ग में आवागमन में सहायता प्राप्त हो सके परंतु इस तरह के सचिव और जनप्रतिनिधियों के द्वारा पुलिया निर्माण में निम्न कोटि की सीमेंट,गिट्टी के नाम पर चूर्ण,सरिया के स्थान पर पतले पतले राड वह भी लंबी दूरी पर तथा प्रमुख रेत बालू वर्तमान समय में क्रय विक्रय बंद होने के कारण इनके द्वारा बजरी का डस्ट धूल युक्त मटेरियल में मिलाकर के राशि हड़पने के चक्कर में लीपापोती करने में लगे हुए हैं। सचिव के पास 2 पंचायत का प्रभार हैं। क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा लगातार दोनों पंचायतों के मामलों में निर्माण कार्य को लेकर सचिव मनोज पटेल द्वारा किये जा रहे निर्माण की शिकायत अधिकारियो से की गई हैं मगर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई हैं। 

*इनका कहना है*

इस संबंध में हमें आपसे जानकारी प्राप्त हुई है अगर ऐसा निर्माण कार्य में किया जा रहा है तो मैं तकनीकी अधिकारी को भेजकर जांच करा कर अवश्य कार्यवाही करूंगा।

*वीरेंद्र मणि मिश्रा (सीईओ) ज.पं. जैतहरी जिला अनूपपुर*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget