फर्जी हस्ताक्षर कर लाखो का किया गया फर्जी भुगतान, सचिव ने कमिश्नर से की शिकायत, कार्यवाही की मांग

फर्जी हस्ताक्षर कर लाखो का किया गया फर्जी भुगतान, सचिव ने कमिश्नर से की शिकायत, कार्यवाही की मांग


अनूपपुर

जनपद पंचायत अनूपपुर अंर्तगत ग्राम पंचायत भाद के पूर्व सचिव लल्लू राम केवट ने आरोप लगाते हुए कमिश्नर, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवम जिला पंचायत सीईओ को शिकायत करते हुए बताया है कि अनूपपुर जनपद पंचायत में पदस्थ इंजीनियर रिंकू सोनी एवम भाद सरपंच चंद्रभान सिंह ने ग्राम पंचायत भाद में सचिव के निलंबन के बाद भी सचिव के फर्जी हस्ताक्षर कर लाखों रुपए की राशि भुगतान कर दी गई। जब इस बात की जानकारी सचिव लल्लू राम केवट को लगी की बिल भुगतान हो गया है और उसके हस्ताक्षर से निलंबन अवधि के दौरान ही लाखों रुपए का पंचायत के खाते से भुगतान कर दिया गया है। तब पूर्व भाद सचिव लल्लू राम केवट ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों सहित संबंधित अधिकारियों को की है। शिकायत में बताया गया है कि भाद ग्राम पंचायत सरपंच चंद्रभान सिंह एवम उपयंत्री रिंकू सोनी ने मिलीभगत कर मेरे हस्ताक्षर फर्जी कर लाखों का भुगतान कर लिया गया है। इसलिए ग्राम पंचायत सरपंच चंद्रभान सिंह एवम उपयंत्री रिंकू सोनी पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाए।

*सचिव ने यह लिखा शिकायत पत्र में*

ग्राम पंचायत भाद सरपंच चंद्रभान सिंह एवम उपयंत्री रिंकू सोनी पर सचिव ने फर्जी हस्ताक्षर से ग्राम पंचायत भाद के खाते से राशि आहरण करने की शिकायत ग्राम पंचायत भाद के पूर्व सचिव लल्लू राम केवट द्वारा की गई है। शिकायत में बताया गया है कि मुझे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर के आदेश दिनांक 13/06/2023 क्रमांक 1064 के आदेश निलंबन का आदेश जारी किया गया इसके बाद प्राथमिक शाला बाद में बाउंड्री वाल निर्माण कार्य का टी.एस. एवम ए.एस. सिक्योर में दिनांक 09/05/2023 को जारी हुआ है और उसके दूसरे दिन दिनांक 10/05/2023 को श्री भरत ट्रेडर्स निवासी अनूपपुर के बिल नं. 813 से राशि 144900/- रुपए, बिल नं. 814 से 128943/- रुपए एवम बिल नं. 815 से राशि 127755/- रूपए कुल टोटल राशि 884452/- रुपए दिनांक 01/07/2023 को मनरेगा से भुगतान हुआ है। तीनो बिलो में चंद्रभान सिंह सरपंच, भाद एवम रिंकू सोनी उपयंत्री के द्वारा कूट रचित कर मेरा फर्जी हस्ताक्षर किया गया है जबकि भरत ट्रेडर्स निवासी अनूपपुर 65 किलो मीटर दूर से कोई सामग्री क्रय का ऑर्डर व सप्लाई करने का आदेश नहीं दिया गया है। जो मेरे द्वारा सीईओ अनूपपुर को ग्रुप में जानकारी दी गई तो मेरे मोबाइल नंबर को जनपद टीम से मेरा नंबर बंद कर दिया गया। मुझे दिनांक 7 जुलाई 2023 को ए.पी.ओ. रविंद्र सिंह आर्य ने फोन करके मुझसे बोला कि बिलों में हस्ताक्षर कर दे। एपीओ बदरा कुछ घंटों बाद मेरे व्हाट्सएप पर बिल भेजते हैं तो कहा गया कि तुम्हारा हस्ताक्षर मैंने कहा कि मेरा हस्ताक्षर सील नहीं है। तो एपीओ साहब ने अपना फोन बंद कर लिया गया।

*इनका कहना हैं*

क्या शिकायत हुई है मुझे भेजिए में पहले देख लेता हूं।

*चंद्रभान सिंह, सरपंच ग्राम पंचायत भाद*

जो भी आरोप सचिव लल्लू राम केवट द्वारा लगाए गए हैं, झूठे एवम निराधार है।

*रिंकू सोनी उपयंत्री जनपद पंचायत अनूपपुर*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget