घर से सांप को पकड़कर समाज सेवा कर जीवनदान दे रहे सर्प प्रेमी मनोज यादव

घर से सांप को पकड़कर समाज सेवा कर जीवनदान दे रहे सर्प प्रेमी मनोज यादव 


अनूपपुर/राजनगर       

मन में अगर  सेवा करने की लालसा हो तो हर कठिनाई में भी पार करना संभव है । नगर परिषद बनगवां में मनोज यादव पिता धनुघारी यादव उम्र 36 साल निवासी इंदिरा नगर इनके द्वारा लगभग 3 वर्षों से सर्प को पकड़कर सुरक्षित जंगल छोड़ दिया जाता है । मनोज यादव बेरोजगार होने के बाद भी फोन आने पर समाज की सेवा के लिए हर समय घर से निकल जाते हैं । इनके पास एक भी इंस्ट्रूमेंट नहीं है । लगभग 1 वर्ष में वह 700 से 800 सांपों का रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ चुके हैं । कोयलांचल क्षेत्र डोला डूमर कछार बनगवां के साथ ही अन्य जगहो से भी सूचना मिलने पर यह  निशुल्क सेवा देते हैं । सोमवार  10 जुलाई को कन्या स्कूल के बाथरूम में एक बहुत बड़ा सांप घुसा था स्कूल के द्वारा मनोज यादव को बुलाया गया उनके द्वारा बहुत ही परिश्रम कर बाथरूम को तोड़कर एक बड़े साइज के सांप को पकड़ कर सुरक्षित जंगल छोड़ा और बच्चों को उन्होंने बरसात के मौसम में सतर्क रहने को कहा । ऐसा ही गुरुवार लगभग रात्रि 11:00 बजे सी टाइप राजनगर दीपक बंटीया के घर एक पानी वाला सांप घुसा था उन्होंने मनोज यादव को सूचना दी और वह तुरंत ही उनके यहां पहुंचे रेस्क्यू के दौरान सांप ने उनको दो जगह काट लिया जहरीला सांप ना होने के कारण वह बाल-बाल बचे । ऐसा उनके साथ कई बार हो चुका है लेकिन फिर भी वह समाज की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं । नागरिकों ने जिला प्रशासन से सर्प प्रहरी मनोज यादव को स्टूमेंट प्रधान करवाए जाने की मांग की है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget