दो अलग अलग मामलो में युवक को सर्प ने डसा, अस्पताल में हुई मौत, मारपीट पर मामला दर्ज
अनूपपुर जिले के कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम चपानी में 28 वर्षीय कमलेश पाव को जहरीले सर्प ने काट लिया जिससे इलाज के दौरान समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में लाया गया जहां युवक की मौत हो गई। पुलिस शव का पंचनामा तैयार करने उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेजा है वही पूरे मामले की जांच पर पुलिस जुटी हुई है। परिजनों ने बताया कि कमलेश घर में खाना खाकर सोया था इसी दौरान जहरीले सर्प ने काटा है हालांकि परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके में पहुंच जांच शुरू किया है पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने उपरांत आगे की जांच की जाएगी।
अनूपपुर जिले के कोतमा थानांतर्गत सुरेश जायसवाल उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम चाका ने थाने में शिकायत की टोल नाका कोतमा के पास शिव शक्ति होटल में काम करता हूँ। होटल से काम करके अपने घर ग्राम चाका गया। परिवार के तानसेन पिता बालमीक जायसवाल एवं राम प्रसाद जायसवाल पिता बब्बू जायसवाल बोले की चलो पार्टी करते है, बगीचे में पार्टी के दौरान तानसेन तथा राम प्रसाद दोनो लोग विवाद करने लगे तथा गाली देने लगे और बोले की कुश्ती लड़ो मना किया तो दोनो मिलकर हांथ मुक्का से मारपीट करने लगे जिससे दाहिने आँख, सीना, गला, नाक तथा मुंह में चोट आई, दाहिना हाथ पकड़ कर मरोड़ दिये है तथा जान से मारने की धमकी दिये, शिकायत पर कोतमा पुलिस ने 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।