विधायक का अनोखा विरोध, प्रदर्शन, खुमरी व कंबल का कोट पहनकर विधानसभा पहुंचे
अनूपपुर
मानसून सत्र के दूसरे दिन पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी विधायक फुंदेलाल मार्को ने अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस विधायक के सिर पर गोल टोपी, खुमरी और कंबल का कोट पहनकर विधानसभा पहुंचे। आदिवासी विधायक फुंदेलाल मार्को के अनोखे अंदाज को देखकर हर कोई हैरान था. वे सिर पर वॉटरप्रूफ टोपी, खुमरी और कंबल कोट पहनकर विधानसभा पहुंचे. इस तरह से आदिवासी विधायक सीधी में हुए पेशाब कांड को लेकर सरकार के विरोध में प्रदर्शन किये। सीधी पेशाब कांड का आरोप भाजपा पर लगाया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता के नशे में बीजेपी विधायक कुछ भी कर सकते हैं साथ ही भाजपा की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है